"वह 9 महीने से पहले वापसी कर लेंगे", WWE दिग्गज ने Cody Rhodes को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

लगभग नौ महीने के लिए बाहर हुए हैं कोडी रोड्स
लगभग नौ महीने के लिए बाहर हुए हैं कोडी रोड्स

WWE हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) के लिए ट्रेनिंग करते समय लगी गंभीर चोट के कारण कोडी रोड्स (Cody Rhodes) 9 महीनों के लिए रिंग से दूर हो गए हैं। पूरा रेसलिंग जगत फिलहाल रोड्स के समर्थन में खड़ा है। डच मेंटल (Dutch Mantell) ने अब रोड्स की चोट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

पूर्व WWE मैनेजर इस बात से आश्चर्य में हैं कि इतनी चोट के बावजूद WWE ने कैसे उन्हें रेसलिंग की अनुमति दे दी थी। यह दुर्भाग्य है कि चोट के कारण रोड्स का शानदार मोमेंटम टूट गया है। डच मेंटल ने रोड्स को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा,

"उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं और मैं काफी आश्चर्यचकित भी हूँ। याद है कि मैंने प्रेडिक्शन किया था कि WWE उन्हें लाएगी और कुछ महीने तक इस्तेमाल करने के बाद फिल्टर कर देगी। ऐसा लग रहा था कि वही होने वाला है, लेकिन वो उनके साथ अच्छा काम कर रहे हैं।"

youtube-cover

कोडी ने हाल ही में अपनी सर्जरी कराई है और रिकवरी की तैयारी शुरु कर चुके हैं। मेंटल का मानना है कि रोड्स 9 महीनों के समय से पहले ही वापस आ सकते हैं। उन्होंने कहा,

उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं और मुझे उम्मीद है कि वह अच्छा करेंगे। मुझे लगता है कि वह नौ महीनों से पहले वापस आ जाएंगे।

क्यों चोट के बावजूद मैच लड़ने के लिए उतरे थे कोडी रोड्स?

सैथ रॉलिंस के खिलाफ अपने प्रदर्शन को लेकर कोडी रोड्स ने फैंस से काफी इज्जत हासिल की है। डच मेंटल का कहना है कि 36 वर्षीय सुपरस्टार ने यह साबित किया है कि वह शानदार सुपरस्टार्स में से एक हैं। मेंटल के मुताबिक रोड्स अपने दिवंगत पिता का अपमान नहीं करना चाहते थे और इसी कारण उन्होंने दर्द के बावजूद मुकाबला लड़ा था। मेंटल ने कहा:

"उन्होंने वहां जाके साबित किया कि वह दर्द के बावजूद काम कर रहे हैं। मुझे लगता है कि विंस को यह पसंद आया होगा। मुझे यह भी लगता है कि वह रोड्स नाम के कारण भी वहां गए थे। वह अपने पिता का अपमान नहीं करना चाहते थे क्योंकि मैंने नोटिस किया है कि जब भी डस्टिन का नाम लिया जाता है तो उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now