Roman Reigns: इस बात में कोई शक नहीं है कि रोमन रेंस (Roman Reigns) मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार हैं। हालांकि, वो WWE में एक वक्त बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में परफॉर्म किया करते थे। डच मैंटेल (Dutch Mantell) ने हाल ही में Sportskeeda Wrestling के Smack Talk पर ट्राइबल चीफ के उनके हील कैरेक्टर को छोड़ने को लेकर बात की।WWE@WWE"You broke up my family and I'm gonna break YOU in front of your entire family." @WWERomanReigns just granted @SamiZayn's wish for a match at #WWEChamber! #SmackDown122161764"You broke up my family and I'm gonna break YOU in front of your entire family." @WWERomanReigns just granted @SamiZayn's wish for a match at #WWEChamber! #SmackDown https://t.co/AJ13br2gXIडच मैंटेल ने कहा-"अगर रोमन रेंस इस वक्त बेबीफेस टर्न लेते हैं तो वो सबसे लोकप्रिय बेबीफेस सुपरस्टार बन जाएंगे। आपको ऐसा नहीं लगता है? हालांकि, WWE के पास अभी कोई ऐसा सुपरस्टार नहीं है जो कि कंपनी में हील के रूप में रोमन रेंस की जगह ले सके।"देखा जाए तो फिलहाल रोमन रेंस के बेबीफेस टर्न लेने के कोई संकेत नहीं दिए गए हैं। हालांकि, इस बात की काफी संभावना है कि भविष्य में वो बेबीफेस टर्न ले सकते हैं। यह देखना रोचक होगा कि ट्राइबल चीफ के बेबीफेस टर्न लेने पर फैंस की क्या प्रतिक्रिया होती है।डच मैंटेल ने WWE में सैमी ज़ेन द्वारा रोमन रेंस को धोखा देने को लेकर बात कीSportskeeda के Smack Talk के इसी एपिसोड के दौरान डच मैंटेल ने सैमी ज़ेन द्वारा रोमन रेंस को धोखा देने को लेकर भी बात की। उनका मानना है कि सैमी ने ट्राइबल चीफ को धोखा नहीं दिया बल्कि उन्होंने उस फैक्शन से बदला लिया है जिन्होंने अतीत में उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की थी।डच मैंटेल ने कहा-"मैं नहीं कहूंगा कि यह धोखा था, मैं कहूंगा कि यह एक तरह से बदला था। सैमी ज़ेन ने द ब्लडलाइन को धोखा नहीं दिया क्योंकि कई बार वो लोग उन्हें फैक्शन से निकालने को तैयार हो गए थे। इस तरह स्टोरी आगे बढ़ रही थी। या वो लोग सैमी ज़ेन को फैक्शन से निकालते या सैमी को उनके खिलाफ होना होता। इन दोनों ही केस में सैमी का बुरा हाल होना तय था और वो लोग उस स्पॉट में सैमी के लिए सॉरी फील कर रहे हैं।"बता दें, Elimination Chamber 2023 के लिए सैमी ज़ेन vs रोमन रेंस मैच बुक कर दिया गया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।