WWE और AEW में बड़ा अंतर बताते हुए दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान 

WWE और  AEW में अकसर ही तुलना होती रहती है
WWE और AEW में अकसर ही तुलना होती रहती है

WWE के पूर्व मैनेजर डच मैंटेल (Dutch Mantell) ने हाल ही में Sportskeeda के SmackTalk पर बात करते हुए AEW और WWE में बड़ा अंतर बताया है। मैंटेल ने बताया कि WWE का प्रेजेंटेशन सही है लेकिन AEW में बेहतर रेसलिंग देखने को मिलती है। मैंटेल का मानना है कि छोटे मैच होने की वजह से उन्हें ऐसा लगता है कि WWE में केवल एंट्रेस देखने को मिलते हैं।

यही नहीं, मैंटेल ने फैंस को फ्रेश मैच देने और अपने रोस्टर को बेहतर तरीके से पेश करने के लिए AEW की तारीफ की है। डच मैंटेल ने कहा-

"अगर आज रेसलिंग पर गौर किया जाए, मैं WWE और AEW की तुलना करूंगा। आज मैंने एक WWE शो देखा और इसके बाद मैंने AEW देखा। इन दोनों ही शोज में काफी अंतर है। WWE की तरह AEW गिमिक का इस्तेमाल नहीं करती लेकिन AEW में बेहतर रेसलिंग देखने को मिलती है। आप इन लोगों को मैच लड़ते हुए देख सकते हैं और उनकी परफॉर्मेंस तारीफ के योग्य है। वहीं, WWE में एंट्रेस ज्यादा देखने को मिलते हैं।"
" AEW अपने टैलेंट्स को WWE की तुलना में बेहतर तरीके से पेश करती है। AEW में हर हफ्ते एक तरह की चीज़ें देखने को नहीं मिलती हैं।"
youtube-cover

क्या WWE द्वारा रिलीज किये गए सुपरस्टार्स को AEW साइन करेगी?

WWE ने हाल ही में अपने 18 सुपरस्टार्स को रिलीज करते हुए सभी को चौंका दिया था। इन रिलीज किये गए सुपरस्टार्स में कैरियन क्रॉस, स्कार्लेट, कीथ ली, नाया जैक्स जैसे सुपरस्टार्स भी शामिल थे। इसके अलावा Hit Row के बी-फैब को भी रिलीज कर दिया गया है जिन्होंने हाल ही में SmackDown का हिस्सा बनने के बाद नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था।

इसके अलावा ईवा मैरी, हैरी स्मिथ जैसे सुपरस्टार्स को रिलीज किया गया है जिन्हें कंपनी का हिस्सा बने ज्यादा समय नहीं हुआ था। वहीं, मिया यिम, ओनी लोर्कन, लिंस डोराडो, एम्बर मून और ग्रेन मेटालिक को भी रिलीज किया जा चुका है। ऐसा लग रहा है कि AEW रिलीज किये गए सुपरस्टार्स में से कैरियन क्रॉस, कीथ ली जैसे सुपरस्टार्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करना चाहेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now