WWE Draft में Roman Reigns के साथ Solo Sikoa को SmackDown का हिस्सा बनाने पर दिग्गज का फूटा गुस्सा, कंपनी के फैसले पर उठाए सवाल

WWE सुपरस्टार्स रोमन रेंस और सोलो सिकोआ
WWE सुपरस्टार्स रोमन रेंस और सोलो सिकोआ

Roman Reigns: पूर्व WWE दिग्गज डच मैंटेल (Dutch Mantell) ने हाल ही में रोमन रेंस (Roman Reigns), सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) और पॉल हेमन (Paul Heyman) को ड्राफ्ट में पहला पिक चुने जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी। ऐसा लग रहा है कि डच मैंटेल को इन तीनों सुपरस्टार्स का ड्राफ्ट में एक साथ चुना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। बता दें, इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में हुए ड्राफ्ट के दौरान ट्रिपल एच (Triple H) ने ऐलान किया कि रोमन रेंस, पॉल हेमन और सोलो सिकोआ ब्लू ब्रांड का हिस्सा बने रहेंगे।

इसके बाद ट्रिपल एच ने यह खुलासा किया कि वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल Raw ब्रांड का हिस्सा होगा और कोडी रोड्स को रेड ब्रांड की तरफ से सबसे पहले चुना गया। इस हफ्ते Smack Talk के एपिसोड में डच मैंटेल ने ड्राफ्ट के पहले राउंड में हुए पिक्स का मतलब निकालने की कोशिश की। उन्होंने कहा-

"SmackDown को रोमन, सोलो और पॉल हेमन मिलें। Raw को इसके बदले में क्या मिला? मुझे उस बारे में पता नहीं है। मुझे लगता है कि वो कोडी में काफी निवेश कर रहे हैं। क्या कोडी तीन इंसानों के बराबर हैं, मैं अंदाजा लगा रहा हूं। मैं यह कहना चाहता हूं कि इससे मतलब निकालने की कोशिश मत करें। मैं रोमन रेंस को चुने जाने से सहमत हूं। सोलो को उनके साथ कैसे चुना गया? मुझे यह समझ नहीं आया।"
youtube-cover

द उसोज़ WWE SmackDown में रोमन रेंस को दिए वादे को पूरा करने में नाकाम रहें

"The Ocean of Obscurity awaits The Usos!" 👀Will @WWERomanReigns want The @WWEUsos to remain with him on #SmackDown after losing once again to @SamiZayn and @FightOwensFight? Will #TheBloodline remain together? The #WWEDraft continues! #SmackDown https://t.co/TYtxc2jawr

WWE SmackDown में इस हफ्ते द उसोज़ और सैमी ज़ेन & केविन ओवेंस के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए WrestleMania मेन इवेंट रीमैच देखने को मिला। बता दें, WrestleMania में द उसोज़ के टाइटल्स हारने के बाद से ही रोमन रेंस उन्हें इग्नोर कर रहे हैं। यही कारण है कि द उसोज़ ने इस हफ्ते SmackDown में हुए टैग टीम चैंपियनशिप मैच को ट्राइबल चीफ को समर्पित करके उन्हें खुश करने की कोशिश की।

यही नहीं, द उसोज़ ने रोमन रेंस से वादा किया था कि वो यह मैच जीतकर अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप हासिल कर लेंगे। हालांकि, सैमी ज़ेन & केविन ओवेंस ने इस मुकाबले में द उसोज़ को हरा दिया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment