Bray Wyatt: WWE WrestleMania 39 बहुत नजदीक है। ऐसा लग रहा है कि ब्रे वायट (Bray Wyatt) इस शो का हिस्सा नहीं रहेंगे। पिछले कुछ समय से वो WWE टीवी पर नज़र नहीं आए। रिपोर्ट में खबर सामने आई थी कि किसी पर्सनल मुद्दे की वजह से इस समय बाहर चल रहे हैं। खैर दिग्गज डच मेंटल (Dutch Mantell) ने उनके बाहर रहने का कारण बताया है।
Smack Talk पर बात करते हुए डच मेंटल ने कहा,
ब्रे वायट के बाहर रहने की असली वजह को छुपाया जा रहा है। ब्रे वायट कथित रूप से घायल है ना, सही? उनके साथ क्या हुआ है? मुझे लगता है कि उनकी भावनाएं आहत हुई है। कवर करने का ये बहुत अच्छा तरीका है। मैं पहले भी कह चुका हूं कि ब्रे को कंपनी ने काम करने के लिए फ्रीडम दी, अपने कैरेक्टर पर खुद उनसे काम करने के लिए कहा। ये चीज काम में नहीं आई। अब मुझे लग रहा है कि ये लोग उन्हें दूसरी तरह बिल्ड करेंगे। जो भी ब्रे वायट ने किया वो सब फेल हो गया है। हर काम में वो बुरी तरह फेल हो गए। इस वजह से ही वो बाहर चल रहे हैं।
WWE रिंग में कब होगी ब्रे वायट की वापसी?
WrestleMania 39 में बॉबी लैश्ले और ब्रे वायट के बीच मैच होगा। अभी तक इस मैच का ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि अब इस मैच पर ग्रहण लगता हुआ दिख रहा है। वायट अगर नहीं आए तो फिर बड़ा झटका लगेगा। बॉबी लैश्ले कह चुके हैं कि वो किसी के साथ भी फाइट करने के लिए तैयार है।
पिछले साल अक्टूबर में वायट ने कंपनी में दोबारा वापसी की थी। इसके बाद उनकी राइवलरी एलए नाइट के साथ शुरू हई थी। WWE टीवी पर अभी तक उन्होंने सिर्फ एक ही मैच लड़ा है। इस बात से भी फैंस गुस्से में नज़र आ रहे हैं। उनका हालिया गिमिक भी किसी को समझ नहीं आ रहा है। अब देखना होगा कि उनकी वापसी कब होगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।