WWE और AEW की रेसलिंग दिग्गज ने की तुलना, दोनों कंपनियों के शो में बताया बड़ा अंतर

रेसलिंग लैजेंड डच मैंटेल ने हाल ही में AEW और WWE में बड़ा अंतर बताया
रेसलिंग लैजेंड डच मैंटेल ने हाल ही में AEW और WWE में बड़ा अंतर बताया

AEW और WWE ने हाल ही में अपने शोज Rampage और स्मैकडाउन (SmackDown) का आयोजन किया। इन दोनों ही शोज में कुछ अच्छी चीज़ें देखने को मिलीं, हालांकि, अब रेसलिंग लैजेंड डच मैंटेल (Dutch Mantell) ने इन दोनों शोज में बड़ा अंतर बताया है। स्पोर्ट्सकीड़ा के रेसलिंग टॉक शो, स्मैक टॉक पर बात करते हुए डच मैंटेल ने दोनों शोज का रिव्यू किया।

Ad

इस दौरान इन दोनों शोज में बड़ा अंतर बताते हुए मैंटेल ने कहा कि AEW अपने Rampage शो की शुरूआत मैच से करती है, वहीं, WWE अपने शोज की शुरूआत लंबे सैगमेंट्स के जरिए करती है। डच मैंटेल ने कहा-

" AEW के Rampage शो और Raw & SmackDown के बीच अंतर यह है कि Raw और SmackDown की शुरूआत इन-रिंग सैगमेंट के जरिए होती है। वे लोग ऐसा 20 सालों से करते हुए आ रहे हैं। मुझे Rampage इसलिए पसंद है क्योंकि इस शो की शुरूआत मैच के जरिए होती है। मैं सालों से ऐसा करता हुआ आ रहा हूं। मैं, रिक के लिए ऐसा किया करता था, मैं मैच के जरिए शो शुरू करता था। मैं परिचय नहीं कराता था और सीधे शो शुरू कराता था। क्योंकि जब आप शो देखने के लिए ट्यून करते हैं तो आप रेसलिंग देखना चाहते हैं। मैं कभी-कभी लगातार 3 मैच करा देता था और यह चीज़ काम कर जाती थी और ऐसा करते हुए मैने ढाई साल बिता दिए। इस वजह से शो की अच्छी रेटिंग आती थी क्योंकि मैं WWE से अलग चीज़ें किया करता था। लेकिन मेरा और रिक का टैलेंट उस वक्त SmackDown और Raw रोस्टर के टैलेंट के आस-पास भी नहीं था।"।
youtube-cover
Ad

AEW Rampage का इस हफ्ते का शो कैसा था?

Ad

Rampage शो की शुरूआत डेनियल ब्रायन और एडी किंग्सटन के ड्रीम मैच से हुई और इस मैच को जीतकर डेनियल ब्रायन AEW वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना चुके हैं। इसके बाद मैट सिडल और डेंट मार्टिन का शानदार मैच देखने को मिला। वहीं, शो के मेन इवेंट में ब्रिट बेकर और एबाडॉन का हैलोवीन स्टाइल नो DQ मैच देखने को मिला और AEW वर्ल्ड चैंपियन ब्रिट बेकर, एबाडॉन को रोलअप के जरिए हराने में कामयाब रही थीं।

इसके अलावा इस शो के दौरान सीएम पंक और एडी किंग्सटन के बीच फ्यूड शुरू होने के संकेत मिले। स्टोरीलाइन और मैचों के नजरिए से देखा जाए तो AEW Rampage का यह सबसे बेहतरीन एपिसोड था।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications