Bray Wyatt & Sami Zayn: रेसलिंग दिग्गज डच मैंटेल (Dutch Mantell) ने हाल ही में WWE के स्मैकडाउन (SmackDown) ब्रांड के बढ़ते मोमेंटम का जिक्र करके सैमी ज़ेन (Sami Zayn) और ब्रे वायट (Bray Wyatt) की तारीफ की। रोमन रेंस (Roman Reigns) लंबे समय से ब्लू ब्रांड के अट्रैक्शन बने हुए हैं। वहीं, पिछले कुछ समय में सैमी ज़ेन, गुंथर (Gunther) और ब्रे वायट ने SmackDown में अपनी खास जगह बनाई है।Sportskeeda Wrestling के Smack Talk पर डच मैंटेल ने इसी बारे में बात की थी और उन्होंने कहा-"लेकिन जब मूड चेंज होता है, खासकर सैमी ज़ेन और ब्रे वायट के साथ, अब उनके पास दिखाने के लिए कुछ है। अब उनके पास फोकस करने के लिए कुछ है। इससे पहले केवल रोमन रेंस और उनके प्रतिद्वंदी हुआ करते थे। इसके अलावा हर हफ्ते रिकोशे और न्यू डे का इस्तेमाल होता था। यह काफी बोरिंग हो गया था।"डच मैंटेल ने आगे कहा-"लेकिन अब यह बोरिंग नहीं रहा। अब वो बड़े बिजनेस करने की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं। यह मर्चेंडाइज के हिसाब से बहुत बड़ा बिजनेस है। वहीं पैसा है।डच मैंटेल ने WWE और ट्रिपल एच को लेकर दिया बड़ा बयानWWE@WWENEXT FRIDAY on the FINAL #SmackDown of the year! @FightOwensFight & @JohnCena vs. @WWERomanReigns & @SamiZayn in a match you DO NOT want to miss @RondaRousey defends her SmackDown Women's Title against @RaquelWWE @WWESheamus takes on @WWESoloSikoa 8/7c on @FOXTV3160440NEXT FRIDAY on the FINAL #SmackDown of the year!☝️ @FightOwensFight & @JohnCena vs. @WWERomanReigns & @SamiZayn in a match you DO NOT want to miss🏆 @RondaRousey defends her SmackDown Women's Title against @RaquelWWE 👊 @WWESheamus takes on @WWESoloSikoa📺 8/7c on @FOXTV https://t.co/crPp6S2iACइस दौरान डच मैंटेल ने इस बारे में भी बात की कि ट्रिपल एच के आने के बाद WWE किस तरह परफॉर्म कर रही है। डच मैंटेल ने ट्रिपल एच के WWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद आए बदलावों के बारे में बात करते हुए कहा-"अचानक ही WWE का रोस्टर बेहतर हो चुका है, सभी चीज़ें बेहतर हो चुकी हैं। जब कंपनी इस तरह लोकप्रिय हो जाती है तो उन्हें ज्यादा कुछ करना नहीं होता है। उन्हें अब फैंस का अटैंशन मिल रहा है और कई लोग लोकप्रिय हो चुके हैं और यह देखना रोचक होगा कि उनका भविष्य क्या होगा। मैं इसके लिए काफी उत्साहित हूं।"बता दें, 30 दिसंबर (भारत में 31 दिसंबर) को SmackDown का काफी खास एपिसोड देखने को मिलने वाला है। SmackDown के इस एपिसोड के दौरान जॉन सीना वापसी करके केविन ओवेंस के साथ टीम बनाकर रोमन रेंस & सैमी ज़ेन की टीम का सामना करते हुए दिखाई देंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।