Sasha Banks: हालिया अफवाहों की माने तो साशा बैंक्स (Sasha Banks) को WWE द्वारा रिलीज किया जा चुका है। साशा बैंक्स बहुत बड़ी सुपरस्टार हैं लेकिन दिग्गज डच मैंटेल (Dutch Mantell) का मानना है कि WWE का उन्हें रिलीज करने का फैसला बिल्कुल सही है। साशा बैंक्स 30 साल की हो चुकी हैं और वो पिछले 10 सालों से WWE का हिस्सा थीं। साशा बैंक्स अपने WWE करियर के दौरान कई यादगार पलों का हिस्सा रह चुकी हैं।यही नहीं, साशा बैंक्स ने रिंग के बाहर भी काफी सफलता पाई है। डच मैंटेल ने Smack Talk के हालिया एपिसोड में साशा बैंक्स के WWE करियर के बारे में बात की और उन्होंने कहा-"साशा कितने समय से WWE में हैं?10 साल? हर एक परफॉर्मर, हर एक फुटबॉलर, हर एक बॉस्केटबॉल प्लेयर का एक अपना समय होता है। यह समय एक दिन जरूर खत्म होता है। चीज़ों की एक एक्सपायरी डेट होती है। यहां रेसलर की बात हो रही है और अगर WWE अपने रेसलर्स का सही इस्तेमाल करती है तो उनके पास लगभग 8 साल होते हैं और साशा का टॉप सुपरस्टार के रूप में समय खत्म होने वाला है।"डच मैंटेल ने साशा बैंक्स के WWE के साथ रिलेशनशिप के बारे में बात कीchey ⚡️@womenswrestli17the end of the sasha banks era. 🤍1337286the end of the sasha banks era. 🤍https://t.co/oFwtqMeEWZसाशा बैंक्स का अचानक ही WWE छोड़ना डच मैंटेल को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है और उनका मानना है कि साशा आने वाले समय में कंपनी के लिए और समस्या खड़ी कर सकती थीं। डच मैंटेल ने कहा-"अब वो उन्हें (साशा बैंक्स) देख रहे हैं और कह रहे हैं कि शायद आगे चलकर वो स्टार नहीं रहे। मैं इस बात से पूरी तरह असहमत नहीं हूं। मैं ना इस बात के सपोर्ट में हूं और ना ही इसके खिलाफ हूं क्योंकि हमें उनके साथ पहले ही समस्या है। उन्हें बड़ी समस्या खड़ी करने से कौन रोकेगा? अगर वो किसी बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में कोई चीज़ करने से मना कर दें तो यह सही नहीं होगा।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।