Roman Reigns: WWE Raw में अगले हफ्ते रोमन रेंस (Roman Reigns) नज़र आएंगे। वो कोडी रोड्स (Cody Rhodes) द्वारा कही गई बातों का जवाब देंगे। पॉल हेमन (Paul Heyman) ने इस बात को कंफर्म किया था। Smack Talk में डच मेंटल ने रेंस और कोडी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
डच मेंटल ने कहा,
WrestleMania से पहले कोडी रोड्स और रोमन रेंस एक ही रिंग में होंंगे, ये कंपनी ने सही फैसला लिया। फेस टू फेस ही होना चाहिए, मारपीट नहीं होनी चाहिए क्योंकि इसकी जरूरत नहीं है। मेनिया में दोनों को फिर टक्कर मिलेगी। उन्हें गेम के बारे में बात करनी चाहिए और सभी इस बात को समझेंगे। दोनों को मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करनी चाहिए। अगर दोनों के बीच मारपीट हुई तो फिर आगे सब बर्बाद हो जाएगा। इससे स्टोरीलाइन पर निगेटिव प्रभाव इसके बाद पड़ सकता है।
WWE सुपरस्टार रोमन रेंस अगले हफ्ते मचाएंगे बवाल
अभी तक कोडी रोड्स और रोमन रेंस का आमना-सामना सिर्फ एक ही बार हुआ है। प्रोमो सैगमेंट में कोडी के ऊपर रेंस भारी पड़े थे। अब अगले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में मजा आएगा। कोडी अपनी जीत का कई बार दावा पेश कर चुके हैं। रोमन रेंस उन्हें जवाब देंगे।
कोडी ब्लू ब्रांड के एपिसोड में भी अब आ रहे हैं। इस हफ्ते भी वो शो में मौजूद थे। केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन साथ आ गए हैं। इसके पीछे कोडी रोड्स का हाथ था। मेनिया में होने वाले मैच में अब मजा आएगा। फैंस को कुछ ना कुछ नया देखने को जरूर मिलेगा। द उसोज का मुकाबला भी केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के साथ होगा। बहुत जल्द इस मैच का ऐलान ऑफिशियल कर दिया जाएगा।
रोमन रेंस अगले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में क्या बवाल मचाएंगे ये देखने वाली बात होगी। इस बार कोडी और रेंस एक-दूसरे पर अटैक कर सकते हैं। ऐसा हुआ तो फिर फैंस को मजा आएगा। रेंस का चैंपियनशिप रन अभी तक शानदार रहा हैं। कोडी उनकी बादशाहत खत्म कर सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।