पूर्व WWE दिग्गज ने 37 साल के Superstar को बताया Roman Reigns की बादशाहत के लिए बड़ा खतरा, किया चौंकाने वाला दावा

WWE WrestleMania 39 में रोमन रेंस के टाइटल रन का अंत हो सकता है
WWE WrestleMania 39 में रोमन रेंस के टाइटल रन का अंत हो सकता है

Roman Reigns: पूर्व WWE मैनेजर डच मैंटेल (Dutch Mantell) ने हाल ही में बताया कि किस सुपरस्टार से अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) की बादशाहत को खतरा है। SmackTalk के हालिया एपिसोड में डच मैंटेल से पूछा गया कि कौन सा सुपरस्टार रोमन रेंस को हराकर उनसे अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत सकता है।

इसका जवाब देते हुए डच मैंटेल ने कहा कि कोडी रोड्स Royal Rumble मैच जीतकर WrestleMania 39 में रोमन रेंस को हरा सकते हैं।

youtube-cover

डच मैंटेल ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा-

" WWE कोडी रोड्स के लिए वीडियो पैकेज चला रही है। इसमें डस्टी रोड्स हैं, वो (कोडी) चोटिल हो गए। इसलिए वो केवल जीतने वाले नहीं हैं बल्कि सभी के लिए जीतने वाले हैं। वो बेहतरीन बेबीफेस हैं। जब उनकी (कोडी रोड्स) WWE में वापसी की खबर सामने आई थी तो मुझे डर लगा था कि वापसी के कुछ समय बाद वो उतने लोकप्रिय नहीं रहेंगे। चोटिल होने की वजह से कोडी रोड्स को फायदा ही हुआ है।"

डच मैंटेल ने दावा किया कि चोटिल होने की वजह से कोडी रोड्स पहले की तुलना में बड़े स्टार बन चुके हैं और अब वो कंपनी में बड़े बेबीफेस हैं।

WWE Royal Rumble 2023 में रोमन रेंस का सामना केविन ओवेंस से होगा

IT'S OFFICIAL! 🙌@WWERomanReigns will defend his Undisputed WWE Universal Championship against @FightOwensFight at #RoyalRumble! https://t.co/rjGpdfquoh

रोमन रेंस का भविष्य में भले ही कोडी रोड्स से सामना हो सकता है लेकिन फिलहाल उन्हें WWE के अगले इवेंट Royal Rumble 2023 में केविन ओवेंस से मुकाबला करना है। बता दें, SmackDown के आखिरी एपिसोड में द ब्लडलाइन के सैगमेंट में केविन ओवेंस का दखल देखने को मिला था। इसके बाद केविन ओवेंस ने Royal Rumble 2023 में ट्राइबल चीफ को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर दिया था।

रोमन रेंस ने इस चैलेंज को स्वीकार कर लिया और अब कंपनी द्वारा इस मैच को ऑफिशियल किया जा चुका है। बता दें, Royal Rumble 2023 इवेंट का आयोजन 28 जनवरी (भारत में 29 जनवरी) को सैन एंटोनियो के The Alamodome में कराया जाएगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment