"उन्हें कैसे पता है कि The Rock WrestleMania में नज़र नहीं आएंगे" - पूर्व WWE लैजेंड ने दिग्गज जर्नलिस्ट पर साधा निशाना

WWE के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन द रॉक
WWE के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन द रॉक

The Rock: Wrestling Observer Newsletter की हालिया रिपोर्ट में बताया गया कि WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) का रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में नज़र आना अभी भी कंफर्म नहीं है। हालांकि, अब पूर्व WWE दिग्गज डच मैंटेल (Dutch Mantell) ने इस रिपोर्ट पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनका मानना है कि द रॉक बेहतर डील मिलने पर WrestleMania में वापसी करने को तैयार हो जाएंगे।

Sportskeeda Wrestling के Smack Talk के हालिया एपिसोड पर बात करते हुए डच मैंटेल ने डेव मैल्टज़र के रिपोर्ट पर सवाल उठाए और कहा-

"मुझे इस पर विश्वास नहीं है। वो (डेव मैल्टज़र) अपनी मन से बात कह रहे हैं। द रॉक WrestleMania में वापसी करने के लिए बेहतर डील का इंतजार कर रहे हैं। डेव को यह जानकारी किसने दी? मुझे लगता है कि वो खुद ही चीज़ें लिख देते हैं और इसे पढ़ देते हैं, उन्हें यह कहीं मिल गया और यह चीज़ सामने आई।"
youtube-cover

डच मैंटेल ने आगे कहा-

"नहीं, मुझे नहीं लगता है कि द रॉक इस बात को लेकर चिंतित होंगे कि वो खुद को रेसलिंग शेप में नहीं ला पाएंगे। मुझे लगता है कि द रॉक इस चीज़ को लेकर चिंतित होंगे कि उन्हें पर्याप्त पैसे नहीं मिलेंगे। मुझे डेव की बातों पर भरोसा नहीं है। अगर WWE को उनकी जरूरत है तो वो इस चीज़ के लिए समय निकाल लेंगे, मेरा विश्वास कीजिये।"

WWE दिग्गज द रॉक को लेकर डेव मैल्टज़र की रिपोर्ट में क्या लिखा है?

The Rock is featured on the thumbnail of WWE’s video of the final moments of the last 10 Royal Rumbles 👀 https://t.co/8zResHtJ5f

डेव मैल्टज़र की रिपोर्ट के अनुसार WrestleMania 39 के लिए द रॉक का स्टेट्स अभी कंफर्म नहीं है। डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में बताया-

"हमें बताया गया कि अगर वो अपनी सोच में बदलाव नहीं करते हैं तो उन्होंने संकेत देने की कोशिश की है कि वो WrestleMania में रोमन रेंस के खिलाफ मैच के लिए खुद को शेप में नहीं ला पाएंगे, लेकिन वो भविष्य में वापसी के लिए दरवाजे खुले रखेंगे। संभावना है कि यह कुछ ऐसा है जिसे सभी से सीक्रेट रखा गया।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment