Bray Wyatt: WWE टीवी पर हर हफ्ते ब्रे वायट (Bray Wyatt) नज़र नहीं आ रहे हैं। उनके प्लान के बारे में भी किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है। रेसलिंग दिग्गज डच मेंटल (Dutch Mantell) ने अब इसका कारण बताया है। पिछले साल कंपनी में वापसी के बाद से WWE टीवी पर सिर्फ एक ही मैच वायट ने लड़ा है। इस बात से भी फैंस गुस्से में नज़र आ रहे हैं।
Sportskeeda Wrestling पर बात करते हुए मेंटल ने ब्रे वायट को लेकर कहा,
WWE हर हफ्ते वायट को टीवी पर दिखाकर उनका प्रभुत्व कम नहीं करना चाहती है। अगर ब्रे हर हफ्ते नज़र आए तो फिर मामला थोड़ा गड़बड़ हो जाएगा। वो जो भी चीजें करते हैं वो अलग होती है। अब हर हफ्ते वो कुछ अलग कर अपना इम्पैक्ट नहीं छोड़ सकते हैं।
WWE में पिछले साल Bray Wyatt ने वापसी की थी
Extreme Rules में पिछले साल ब्रे वायट ने धमाकेदार वापसी की थी। इसके बाद उनकी राइवलरी एलए नाइट के साथ रही थी। अपने माइंडगेम से उन्होंने नाइट को बहुत परेशान किया। Royal Rumble में पिछले महीने नाइट के साथ उनका पिच ब्लैक मैच हुआ था। इस मैच में वायट ने जीत हासिल की थी।
वायट के असली कैरेक्टर का अभी तक भी पता नहीं चल पाया है। उनका गिमिक किसी को समझ नहीं आ रहा है। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के लाइव शो में वो नहीं दिखे। ऑफ एयर होने के बाद नाइट के साथ उन्होंने मैच लड़ा। इस मैच में उन्होंने जीत हासिल की।
Uncle Howdy के राज से भी अभी तक पर्दा नहीं उठा है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि WrestleMania 39 में वायट का मुकाबला Uncle Howdy के साथ होगा। अगर ऐसा हुआ तो फैंस को मजा आएगा। अब देखना होगा कि वायट की राइवलरी किसके साथ आगे शुरू होगी। वैसे फैंस को ब्रे की मौजूदा बुकिंग कुछ अच्छी नहीं लग रही है। कंपनी में वापसी किए हुए उन्हें बहुत महीने हो गए। अभी तक उनके कैरेक्टर के बारे में किसी को कुछ समझ नहीं आया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।