'उन्हें आगे बढ़ाने के लिए अपना समय लेने की जरूरत है'- WWE दिग्गज ने 33 साल के रेसलर के पुश को लेकर दिया खास बयान

Pankaj
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Grayson Waller: डच मेंटल (Dutch Mantell) का मानना है कि WWE को ग्रेसन वॉलर (Grayson Waller) को आगे बढ़ाने के लिए एक खास एप्रोच अपनाने की जरूरत है, ना कि उन्हें तुरंत प्रमुख स्टोरीलाइन में जबरदस्ती शामिल करने की।

वॉलर यकीनन हाल के महीनों में सबसे अच्छे NXT कॉल-अप रहे हैं। 2023 ड्राफ्ट में ब्लू ब्रांड में शामिल होने के बाद से 33 वर्षीय ने अपने टॉक शो, द ग्रेसन वॉलर इफेक्ट के कई यादगार एपिसोड की मेजबानी की है। लोगन पॉल से लेकर एजे स्टाइल्स, ऐज और अन्य कई टॉप सुपरस्टार्स ने उनके शो की शोभा बढ़ाई है। Money in the Bank 2023 में जॉन सीना के साथ भी वॉलर की टक्कर हुई थी। डेब्यू मैच भी उन्होंने ऐज के खिलाफ लड़ा था।

स्मैक टॉक पर डच मेंटल ने टीवी पर ग्रेसन वॉलर के अधिकांश सैगमेंट का आनंद नहीं लेने की बात कबूल की। उन्होंने कहा,

मैंने ग्रेसन वॉलर के इन-रिंग सैगमेंट का ज्यादा आनंद नहीं लिया है। वो ठीक थे, लेकिन मुझे लगता है कि वो उनके साथ कुछ ज्यादा ही कोशिश कर रहे हैं। मुझे लगता है कि उन्हें उनके साथ अपना समय लेना होगा। मैं इस पूरे समय धैर्य का उपदेश दे रहा हूं। अपना समय लें।

youtube-cover

WWE दिग्गज द अंडरटेकर का बनाया था मजाक

कंपनी ने इस बात के संकेत दिए है कि ग्रेसन वॉलर को आगे जाकर तगड़ा पुश दिया जाएगा। कंपनी ने उनके लिए कुछ खास प्लान जरूर बनाया होगा। रिंग में वॉल का काम सही रहता है। कुछ हफ्ते पहले हॉल ऑफ फेमर को भी उन्होंने टक्कर दी थी। मैच खत्म होने के बाद वॉलर की तारीफ ऐज ने की थी। यह देखकर सभी को अच्छा लगा था। खैर अब देखना होगा कि आगे जाकर वॉलर को कब बड़ा मौका मिलेगा। उन्होंने NXT में भी अच्छा काम किया था। वॉलर इस समय पुराने दिग्गजों का मजाक भी बना रहे हैं। ब्लू ब्रांड के एपिसोड में वॉलर ने द रॉक को ललकारा था। इसके बाद सोशळ मीडिया पर द अंडरटेकर की एक्टिंग कर उनका मजाक बनाया था। SummerSlam में उनके और टेकर के सैगमेंट को लेकर भी बड़ी खबर सामने आ रही है।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now