John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने हाल ही में स्मैकडाउन (SmackDown) में वापसी करके टैग टीम मैच लड़ा था और उनकी वापसी वाले SmackDown के एपिसोड को 2.5 मिलियन व्यूअर्स मिले थे। अब दिग्गज डच मैंटेल ने जॉन सीना के रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में प्रतिद्वंदी का सुझाव दिया है और मैंटेल की माने तो इस इवेंट में सीना का सामना रोमन रेंस (Roman Reigns) के दुश्मन लोगन पॉल (Logan Paul) से होना चाहिए।लोगन पॉल ने अभी तक WWE में केवल 3 मैच लड़े हैं लेकिन इन मैचों में बेहतरीन परफॉर्मेंस के जरिए उन्होंने इस कंपनी में खास जगह बनाई है। Sportskeeda Wrestling के Smack Talk पर डच मैंटेल से पूछा गया कि WrestleMania 39 में जॉन सीना का कोडी रोड्स और लोगन पॉल में से किससे सामना होना चाहिए। इसका जवाब देते हुए डच मैंटेल ने कहा-"मुझे लगता है कि जॉन सीना का मैच लोगन पॉल से होना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि एक मैच कराके इस फिउड को खत्म किया जा सकता है। लोग अंदर से ऐसा महसूस करते हैं। लोगन पॉल कई तरह की चीज़ें कर रहे हैं और सीना फिल्में कर रहे हैं। यही कारण है कि एक-दूसरे के खिलाफ एक मैच लड़कर ये दोनों अपने-अपने रास्ते जा सकते हैं। मैं यह देखना पसंद करूंगा।"WWE WrestleMania 39 में जॉन सीना vs कोडी रोड्स मैच कराने का था प्लानWrestlelamia.co.uk@wrestlelamia"Fightful Select is told that before the WWE regime change, there were pitches for Cody Rhodes vs. John Cena at WrestleMania."This would have been amazing wrestlelamia.co.uk/cody-rhodes-vs…134264"Fightful Select is told that before the WWE regime change, there were pitches for Cody Rhodes vs. John Cena at WrestleMania."This would have been amazing 😢wrestlelamia.co.uk/cody-rhodes-vs… https://t.co/QQAO4ZuEyjजब विंस मैकमैहन WWE के चेयरमैन थे तो वो WrestleMania 39 में जॉन सीना vs कोडी रोड्स मैच कराना चाहते थे। हालांकि, मैनेजमेंट में बदलाव के बाद अभी यह चीज़ पूरी तरह साफ नहीं हो पाई है कि WWE का WrestleMania 39 में कोडी रोड्स और जॉन सीना को लेकर क्या प्लान है। अफवाह है कि जॉन सीना का WrestleMania 39 में ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ मैच हो सकता है।वहीं, कोडी रोड्स को फिलहाल WrestleMania 39 के लिए बैकअप के रूप में रखा गया है। अगर द रॉक की वापसी नहीं होती है तो इस इवेंट में कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिल सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।