ब्रांड स्पलिट की घोषणा होने के बाद से फैंस इस सोच में हैं कि WWE में कौन-कौन से नए स्टार्स हो सकते हैं, जिन्हें WWE साइन कर सकती है। WWE के इस कदम की वजह से इंडीपेंडेंट प्रोमोशन के काफी सारे स्टार्स देखने को मिल सकते हैं। एक रैसलर जो WWE रोस्टर का हिस्सा हो सकते हैं, उनका नाम है टॉमी एंड। केजसाइडसीट्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी संभावना है कि वो जल्द ही WWE में डैब्यू कर सकते है। वीकीपिडिया में ये लिखा हुआ है कि WWE साइन कर ली है। वो आने वाले सितंबर से काम स्टार्ट कर देंगे। टॉमी एंड एक डच प्रोफेशनल रैसलर हैं, जो काफी रैसलिंग प्रोमोशन जैसे एंसेन चैंपियनशिप रैसलिंंग, वेस्टसाइड एक्सट्रीम रैसलिंग, रिवोल्यूशन प्रो रैसलिंग में काम कर चुके हैं। उन्होंने जापान की कुछ प्रोमोशन जैसे बिग जापान प्रो रैसलिंग, ड्रैगन गेट, प्रो रैसलिंग नाहो में लड़ चुके हैं। टॉमी एंड एक एक्सपीरियंस रैसलर हैं। जिन्होंने wXw यूनिफाइड वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, wXw वर्ल्ड लाइट हैवीवेट चैंपियनशिप, wXw वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप, ICW टैग टीम चैंपियनशिप, प्रोग्रैस रैसलिंग टैग टीम चैंपियनशिप और काफी सारे टाइटल जीते हैं। WWE अपने रोस्टर को बढ़ाकर नए स्टार्स को लाना चाहती है। ब्रैंड स्पलिट के होने से WWE के सामने ऐसा करने के रास्ते खुले हैं। WWE दूसरे प्रोमोशंस से रैसलरों को अपनी ओऱ आकर्षित कर रही है।