WWE से जुड़ी एक बुरी खबर आई है, पता चल रहा है कि बेहतरीन सिंगर क्रिस वॉरेन की अचानक मौत हो गई है। क्रिस ने WWE से जुड़े कई गाने गए हैं। उनमें से सबसे फेमस थीम सॉन्ग है DX का एंट्रैन्स सॉन्ग।
क्रिस सिर्फ 49 साल के थे, उनकी मौत से पूरा WWE जगत काफी दुखी है। X-PAC ने इस विषय पर अपनी संवेदना जताई है।
इस विषय पर X-PAC ने लिखा,"हमारी रेस्लिंग के इतिहास में सबसे अच्छी एंट्रैन्स थी, क्योंकि हम क्रिस के सॉन्ग पर एंट्री लेते थे। उनकी मौत की खबर सुनकर काफी बुरा लग रहा है"।
ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स ने भी उनकी मौत पर दुःख जताते हुए सोशल मीडिया पर अपने सन्देश लिखे हैं।I'd like to think we had the best entrance in Wrestling because of Chris Warren. Very sad to learn he passed. RIP? https://t.co/ak8pvdQf4K
— Sean Waltman (@TheRealXPac) June 15, 2016
I'm so sorry to hear that! Condolences to his family & friends! https://t.co/FzMQUjU6tN — Shawn Michaels (@ShawnMichaels) June 15, 2016
Saddened to hear of Chris Warren's passing. He brought an iconic sound to DX and @WWE. My condolences to his family. A photo posted by Paul "Triple H" Levesque (@tripleh) on
Advertisement