WWE Raw के मेन इवेंट में दिग्गजों ने साथ मिलकर किया जबरदस्त सेलिब्रेशन, पूर्व चैंपियन को दिया ट्रिब्यूट

Ujjaval
WWE Raw के एपिसोड में DX नज़र आए
WWE Raw के एपिसोड में DX नज़र आए

Raw: WWE रॉ (Raw) में डी-जनरेशन एक्स (D-Generation X) का सैगमेंट देखने को मिला था। WWE ने इस सैगमेंट के साथ शो का अंत किया था। दरअसल, यह दिग्गज सुपरस्टार्स अपने फैक्शन के 25 साल होने की खुशी में सेलिब्रेशन कर रहे थे।

WWE Raw में दिग्गज फैक्शन ने जीता फैंस का दिल

WWE Raw के एपिसोड की शुरुआत ही DX ने की थी। शो की शुरुआत में शॉन माइकल्स, रोड डॉग और एक्स-पैक नज़र आए और बाद में ट्रिपल एच इसका हिस्सा बने। ट्रिपल एच ने उन्हें गलत वर्ड्स उपयोग करने से मना किया था लेकिन उन्होंने फिर भी इसका इस्तेमाल किया। बाद में ट्रिपल एच ने भी उनकी तरह अपशब्द उपयोग करना शुरू किया।

Greatness.Nostalgia.Iconic.There will never be another DX! #WWERaw #WWE https://t.co/tEt3q29LFx

साथ ही एक बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला था। इस दौरान माइकल्स, रोड डॉग और एक्स-पैक ने लोकल सुपरस्टार्स को ओमोस जैसे बड़े स्टार के खिलाफ मैच लड़ने के लिए प्रेरित किया था। इसके साथ ही वो द मिज़ और मरीस के साथ दिखाई दिए थे। यहां से मिज़ और डेक्सटर लूमिस के बीच मैच भी तय हो गया।

मेन इवेंट में DX की पुराने अंदाज में एंट्री देखने को मिली। ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स, एक्स-पैक और रोड डॉग नज़र आए। उनका शानदार पायरो देखने को मिला और इसने मुख्य रूप से फैंस का दिल जीता। एक्स-पैक ने दिग्गज विमेंस स्टार और DX की पूर्व सदस्य चायना को ट्रिब्यूट दिया। बाद में सभी स्टार्स ने अपने पुराने अंदाज में बात की और फैंस के सामने खुद को इंट्रोड्यूस किया।

25 Years of Breaking Rules!25 Years of Making History!25 Years of DX!#WWE #WWERaw https://t.co/xHoH713r6C

ट्रिपल एच ने बताया कि उन्हें 25 साल पूरे होने पर यकीन नहीं हो रहा है और वो 25 साल बाद फिर आएंगे। खैर, इस फैक्शन के एक और सदस्य बिली गन शो में नज़र नहीं आए। बिली इस समय AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं और वो किसी कारण से Raw का हिस्सा नहीं बन पाए। WWE ने उन्हें किसी अन्य फैक्शन या हील सुपरस्टार्स के साथ सैगमेंट में बुक नहीं किया, यह चौंकाने वाली चीज़ थी। उम्मीद है कि बाद में वो सभी एक साथ नज़र आएंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment