2- ट्रिपल एच और केविन ओवंस ने भी डायलन की तारीफ की
डायलन मिली के अच्छे बिल्ड रैसलर है और रिंग के अंदर भी मिली का काम देखने लायक होता है। ट्रिपल एच जोकि NXT को अच्छे देख रहे है और वो डालयन मिली के काम से काफी प्रभावित है और उन्होंने NXT के स्टाफ को इनके ऊपर अधिक ध्यान देने के लिए कहा। दूसरी तरफ केविन ओवंस, मिली के माइक स्किल्स से इतने प्रभावित हुए थे कि उन्होंने अपने पुराने ट्विटर हैंडल से उनकी खूब तारीफ की। उन्होंने लिखा, " क्या दिन खत्म होने से पहले मिली को 1000 ट्विटर फॉलोर्स मिल सकते है? जितना अच्छा वो बोलते है, उतना ही अगर वो ट्वीट करे, तो आप मेरे शुक्रिया अदा करेंगे।"
Edited by Staff Editor