4- साशा बैंक्स के दोस्त
साशा बैंक्स और डायलन मिली उस समय से दोस्त है, जब यह दोनों फ्लॉरिडा में WWE परफ़ोर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग किया करते थे। बैंक्स उसके बाद NXT में गई, उसके बाद मेन रोस्टर में। लेकिन अभी भी वो अपने पुराने दोस्त को बिल्कुल भी नहीं भूली है और कई बार उन्होंने मिली को प्रोमोट करने के लिए ट्वीट किया है।
यह दोनों असल में काफी अच्छे दोस्त है। क्या उनकी दोस्ती को स्टोरीलाइन में इस्तेमाल किया जाएगा ? जब डायलन मेन रोस्टर में डैब्यू करेंगे क्या वो उनके बॉडीगार्ड बन सकते है? या फिर साशा हील बनकर डायलन की मैनेजर बन सकती है।
Edited by Staff Editor