विंस मैकमैहन को हमेशा से ही मोंस्टर हील काफी पसंद है। पहले के समय में WWE के पास वेड़ार, बैम बैम बिगलो, बिग जॉन स्टड, किंग काँग बंडी जैसे बड़े मोंस्टर थे, जिन्होंने रिंग में काफी नाम कमाया है। हालांकि इनमें से कोई भी ब्रॉक लैसनर के जैसा नहीं था। ब्रॉक लैसनर सही में बीस्ट है और उनके जैसे रैसलर बहुत कम ही देखने को मिलते है। लैसनर ने अपने पूरे करियर में डोमिनेंट रहे है और इसलिए निश्चित ही वो फ्यूचर के हॉल ऑफ फेमर भी है। 2002 में कंपनी में डैब्यू करने वाले लैसनर का WWE में करियर 15 साल का हो चुका है, हालांकि 39 साल की उम्र में अभी भी उनके पास काफी साल बाकी है, लेकिन वो हमेशा के लिए यहाँ नहीं रहने वाले। 28 साल के डायलन मिली NXT के सुपरस्टार है और WWE के परफ़ोर्मेंस सेंटर में वो 3 साल से ट्रेनिंग कर रहे है। डायलन मिली को WWE ने अबतक छुपा कर रखा हुआ था और वो आने वाले समय में लैसनर की जगह ले सकते है। इस लिस्ट में डायलन मिली के बारे में ऐसी 5 बातें बताएँगे, जो फैंस को जाननी चाहिए: 1- ब्रॉन स्ट्रोमैन के टैग टीम पार्टनर मौजूदा समय में ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE के सबसे बड़े मोंस्टर में से एक है। हालांकि मेन रोस्टर में वायट फैमिली के साथ डैब्यू करने से पहले वो NXT के परफ़ोर्मेंस सेंटर में थे। डायलन मिली और ब्रॉन स्ट्रोमैन एक जैसे बैकग्राउंड होने के कारण इन दोनों एक साथ टैग टीम पार्टनर बना दिया। अलग होने से पहले यह दोनों की जोड़ी ने खूब आतंक मचाया। जब मिली मेन रोस्टर में डैब्यू किया था, तब वो अपने पूर्व टैग टीम पार्टनर से भिड़ते हुए भी नज़र आ सकते है।