5- ब्रॉक लैसनर के साथ टर्निंग की हुई है
ब्रॉक लैसनर के ऐसे स्टार है, जो अपने में ही रहना पसंद करते है। वो ज़्यादातर समय अपने आप एक्सप्रेस नहीं करते, लेकिन डायलन मिली इस मामले में लकी रहे। डायलन मिली भी लैसनर के बैकग्राउंड से ही आते है और उनकी भी बॉडी लैसनर के जैसी ही है और वो माइक के साथ भी काफी अच्छा करते है। मिली ने रैसलमेनिया 31 से पहले NXT इवेंट में हिस्सा लिया, जहां लैसनर ने इन्हें पहली बार देखा था और वो उनसे काफी प्रभावित हुए थे।
लैसनर खासतौर पर ऑरलैंडो मिली के साथ ट्रेनिंग करने के लिए गए थे। ट्रेनिंग के बाद लैसनर ने सिर्फ मिली की तारीफ की और कहा की वो आने वाले समय में स्टार जरूर बनेंगे। WWE फैंस भी इनके डैब्यू का बेसबरी से इंतज़ार कर रहे है।
Edited by Staff Editor