WWE ने अपने NXT सुपरस्टार और मेन रोस्टर में आने के संभावित रैसलर डायलन मिली का नाम बदल दिया है। हाल ही में सैंट पीटर्सबर्ग में कराए गए WWE के एक इवेंट में उनका डायलन मिली की जगह लार्स सुलीवन नाम से पुकारा गया। डायलन मिली WWE के युवा रैसलर हैं और उन्हें कंपनी के द्वारा छिपाए गए सबसे बेहतरीन रैसलरों में से एक माना जा रहा है। मिली को WWE का अगला ब्रॉक लैसनर माना जा रहा है। उनके बारे में सबसे अनोखी बात है कि मिली के बाद WWE लैजेंड आंद्रे द जाइंट जितने बड़े हैं। मिली WWE NXT के सबसे शानदार रैसलरों में से एक हैं। सैंट पीटर्सबर्ग में हुए एक इवेंट के दौरान उन्हें लार्स सुलीवन नाम से बुलाया गया और उन्होंने अपना ट्विटर हैंडल "LarsWWE" के नाम से भी बदल लिया है। सुलीवन को कंपनी का अगला ब्रॉक लैसनर माना जा रहा है। उनसे ब्रॉक लैसनर काफी प्रभावित भी हुए थे, जिस कारण ब्रॉक लैसनर के साथ उन्हें ट्रेनिंग करने का मौका भी मिला था। सुलीवन ने अप्रैल महीने में टीवी पर शिरकत की थी, जहां वो और माइकल रिचर्ड ब्लेज़ DIY के हाथों हार गए थे। मैच हारने के बाद सुलीवन ने अपने ही पार्टनर की धुलाई कर दी थी। ऐसे में सवाल उठता है कि WWE ने उनके नाम को क्यों बदला है? क्या WWE उन्हें नया लुक देना चाहती है? या फिर WWE सुलीवन के लिए कुछ और बड़ा सोचने की तैयारी में लगी है। सुलीवन के रिंग टैलेंट और उनकी बॉडी को देखकर माना जा सकता है कि कंपनी उन्हें भविष्य में बड़ा पुश दे सकती है। विंस मैकमैहन को लंबी-चौ़ड़ी कद काठी वाले रैसलर ज्यादा पसंद आते हैं, ऐसे में सुलीवन को जल्द ही मेन रोस्टर में एंट्री करते देखने पर हैरानी नहीं होगी। सुलीवन को WWE के कई दिग्गजों से काफी सराहना मिली है।