WWE फैंस अभी से ही मनी इन द बैंक पीपीवी के लिए अपने फेवरेट चनने लगे हैं, यह पीपीवी दो महीने बाद जून 18 को होगा। Bet Wrestling ने मनी इन द बैंक पीपीवी के मेन इवेंट ट्रेडिशनल मनी इन द बैंक मैच के लिए अपना फेवरेट बैरन कोर्बिन को चुना।
मनी इन द बैंक लैडर मैच सबसे पहले् रैसलमेनिया 21 में 2005 में हुआ था और उसके बाद यह मैच हर साल 2009 तक मेनिया में देखने को मिला।
2010 में WWE ने मनी इन द बैंक पीपीवी की शुरुआत की, जिसमें दो मनी इन द बैंक लैडर मैच दोनों रॉ और स्मैकडाउन के लिए शामिल थे। हर एक ब्रीफकेस में WWE चैंपियनशिप और वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए कांट्रैक्ट था, जोकि उसका विजेता एक साल के अंडर कभी भी कैशइन कर सकता था।
जैसे की सबसे पहले रिपोर्ट आई थी कि WWE बैरन कोर्बिन को बड़ा पुश देना का मन बना रही है और कई वेबसाइट्स पर आ रहे बेटिंग ओड्स के मुटाईक मनी इन द बैंक मैच में उन्हें उनका मौका मिल सकता है। 18 जून को होने वाले पीपीवी में द लोन वुल्फ़ सबसे बड़े फेवरेट है और नीचे वाले लिस्ट में सारे ओड्स शामिल है।
बैरन कोर्बिन + 150
शिंस्के नाकामुरा +200
केविन ओवंस +250
एजे स्टाइल्स +400
सैमी जेन +600
रुसेव +800
जॉन सीना +1000
रैंडी ऑर्टन +1000
मौजो राउली +1400
डॉल्फ जिगलर +1700
बिग ई +2000
टाय डिलिंजर +2000
केन +2500
ल्यूक हार्पर +2500
जैक रायडर +2500
जिंदर महल +3300
इस साल का मनी इन द बैंक पीपीवी सेंट लुईस के स्कॉटरेड सेंटर में 18 जून को होगा और यह स्मैकडाउन लाइव का एक्सक्लूसिव पीपीवी होगा। मनी इन द बैंक मैच के विनर को WWE चैंपियनशिप के लिए मौका मिलेगा।
WWE चैंपियनशिप सीन काफी अलग हो रखा है, अभी रैंडी ऑर्टन को ब्रे वायट के खिलाफ पेबैक पीपीवी में हाउस ऑफ हॉरर मैच में WWE चैंपियनशिप को डिफ़ेंड करना है और अगर वो जीतते हैं, तो उन्हें अपने टाइटल को जिंदर महल के खिलाफ बैकलैश पीपीवी में डिफ़ेंड करना होगा।
Published 25 Apr 2017, 13:15 IST