अगले साल होने वाले दोनों रॉयल रम्बल मैचों को लेकर सट्टाबाजार के भाव और विजेताओं के नाम सामने आ गए हैं। कई वेबसाइट्स के मुताबिक, रोंडा राउज़ी को विमेंस रॉयल रम्बल मैच जीतने की बड़ी दावेदार माना जा रहा है। स्टैफनी मैकमैहन ने इस हफ्ते रॉ में एलान किया था कि WWE पहली बार विमेंस रॉयल रम्बल का आयोजन करेगी। ट्रैडिशनल मेंस रॉयल रम्बल मैच में जॉन सीना जीत के दावेदार माने जा रहे हैं। अगर जॉन सीना रम्बल मैच जीत जाते हैं, तो उनके पास रैसलमेनिया 34 में 17वां खिताब जीतने का मौका होगा। WWE विमेंस रॉयल रम्बल मैच को लेकर सट्टाबाजार के भाव कुछ इस प्रकार हैं। सबसे कम भाव वाला सुपरस्टार जीत का बड़ा दावेदार माना जाता है। रोंडा राउज़ी -111 असुका +200 नाया जैक्स +500 बैकी लिंच +750 पेज +750 निकी बैला +1000 बेली +1200 शार्लेट फ्लेयर +1200 रूबी रायट +1200 साशा बैंक्स +1200 एलेक्सा ब्लिस +1500 कार्मेला +1500 शायना बैज़लर +2000 स्टैफनी मैकमैहन +2000 मरीना शफीर +5000 एजे ली +6600 जेम्स एल्सवर्थ +10000. मेंस रॉयल रम्बल मैचों को लेकर सट्टाबाजार के भाव: जॉन सीना 5/2 रोमन रेंस 3/1 शिंस्के नाकामुरा 7/2 एजे स्टाइल्स 4/1 बॉबी रूड 8/1 सैथ रॉलिंस 8/1 ब्रॉन स्ट्रोमैन 10/1 समोआ जो 12/1 फिन बैलर 14/1 ब्रॉक लैसनर 16/1 केविन ओवंस 16/1 रैंडी ऑर्टन 16/1 सैमी जेन 16/1 ब्रे वायट 20/1 डीन एम्ब्रोज़ 25/1 बैरन कॉर्बिन 28/1 जैफ हार्डी 28/1 कैनी ओमेगा 28/1 मैट हार्डी 28/1 रूसेव 28/1 द मिज़ 28/1 क्रिस जैरिको, गोल्डबर्ग, ट्रिपल एच 33/1 द अंडरटेकर 40/1 सीएम पंक, कर्ट एंगल, डैनियल ब्रायन 50/1 बतिस्ता, शॉन माइकल्स, द रॉक 80/1 हल्क होगन, स्टीव ऑस्टिन, कॉनर मैक्ग्रेगर, फ्लॉयड मेवेदर, शैक, विन डीज़ल 100/1 WWE रॉयल रम्बल पीपीवी फिलाडेल्फिया के वैल्स फार्गो सैंटर में किया जाएगा। रॉयल रम्बल 28 जनवरी (भारत में 29 जनवरी) को लाइव आएगा। रैसलमेनिया के बाद रॉयल रम्बल को WWE का सबसे खास पीपीवी माना जाता है। रम्बल मैच को जीतने वाले सुपरस्टार को रैसलमेनिया के मेन इवेंट मैच में लड़ने का मौका मिलता है, जोकि WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होता है। पिछली बार के रॉयल रम्बल को रैंडी ऑर्टन ने जीता था। इस बार भी रम्बल मैच में रॉ और स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे।