रैसलमेनिया को शुरु होने में 2 हफ्ते से कम का समय रह गया है। ऐसे में इसको लेकर सट्टाबाज़ार के शुरुआती भाव सामने आए हैं। रैसलमेनिया को लेकर अभी तक 11 मैचों का एलान हुआ है। उम्मीद की जा रही है कि ब्रॉक लैसनर, रैंडी ऑर्टन और केविन ओवंस के रूप में फैंस को नया चैंपियन देखने को मिल सकता है। रैसलमेनिया 33 का आयोजन 2 अप्रैल 2017 को फ्लोरिडा के ओरलैंडो में होगा। रैसलमेनिया 32 के लिए अभी तक अनाउंस हुए मैच: ब्रॉक लैसनर Vs गोल्डबर्ग- यूनिवर्सल चैंपियनशिप रैंडी ऑर्टन Vs ब्रे वायट- WWE चैंपियनशिप केविन ओवंस Vs क्रिस जैरिको- यूएस चैंपियनशिप शार्लेट Vs साशा बैंक्स Vs बेली- रॉ विमेंस चैंपियनशिप स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच एंजो-कैस Vs सिजेरो-शेमस Vs द क्लब- रॉ टैग टीम चैंपियनशिप ऑस्टिन एरीज़ Vs नेविल- क्रूजरवेट चैंपियनशिप रोमन रेंस Vs द अंडरटेकर जॉन सीना-निकी बैला Vs द मिज़-मरीस शेन मैकमैहन Vs एजे स्टाइल्स आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल ट्रिपल एच Vs सैथ रॉलिंस - मैच का एलान होना बाकी बैरन कॉर्बिन Vs डीन एम्ब्रोज़- इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिपस (मैच का एलान होना बाकी) ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस के मैच का एलान भी नहीं हुआ है, लेकिन लोगों ने सट्टाबाजार में उस पर भाव लगाना भी शुरु कर दिया है। सट्टाबाजार के भाव आप नीचे देख सकते हैं। सट्टाबाजार में जिसका भाव ज्यादा होता है, उसके जीतने के चांस भी ज्यादा माने जाते हैं। गोल्डबर्ग 6/1 vs ब्रॉक लैसनर 1/16 ब्रे वायट(c) 9/4 vs रैंडी ऑर्टन 2/7 बेली(c) 1/3 vs साशा बैंक्स 3/1 vs शार्लेट 7/2 क्रिस जैरिको (c) 15/8 vs केविन ओवंस 4/11 नेविल(c) 5/6 vs ऑस्टिन एरीज़ 5/6 ल्यूक गैलोज़-कार्ल एंडरसन(c) 8/11 vs एंजो-बिग कैस 15/8 vs शेमस-सिजेरो 2/1 रोमन रेंस 8/13 vs द अंडरटेकर 6/5 जॉन सीना-निकी बैला 1/2 vs द मिज़-मरीस 11/8 शेन मैकमैहन 15/8 vs एजे स्टाइल्स 4/11 सैथ रॉलिंस 1/3 vs ट्रिपल 2/1 रैसलमेनिया को शुरु होने में 2 हफ्ते का समय है, ऐसे में सट्टाबाज़ार के भाव में तब्दीली भी आ सकती है। WWE क्रिएटिव्स आखिरी समय कुछ भी फैसला ले सकते हैं।