रैसलमेनिया के आगाज के लिए कुछ दिनों का वक्त रहे गया है। उससे पहले अभी तक मैच कार्ड पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ। फिलहाल, रैसलमेनिया को सट्टाबाजार अभी से सामने आ गया है। ये सट्टाबाजार ऑफिशियली मैच कार्ड को लेकर सामने आया है। दरअसल, रैसलमेनिया के लिए असुका और शार्लेट का मैच हाल ही में तय किया गया था, जबकि इस हफ्ते की स्मैकाडाउन में सैमी जेन और केविन ओवंस का मैच भी पक्का हुआ है। अभी काफी सारे मैच तय होना बाकी है। यूएस चैंपियनशिप , स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप, रॉ विमेंस चैंपियनशिप जबकि रॉ टैग टीम मैच अब पहेली बना गयी है। आने वाले रॉ और स्मैकडाउन में इन सभी मैचों का एलान हो जाएगा। रैसलमेनिया को लेकर कंपनी पहले कुछ मैच की घोषणा कर चुकी है, जिसमें इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन, मिक्स्ड मैच रोंडा-कर्ट बनाम ट्रिपल एच और स्टेफनी का सामना होगा। यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच और WWE चैंपियनशिप भी शामिल है। SportsBettingExperts.com की रिपोर्ट के मुताबिक तीन मैचों की बैटिंग ऑड्स सामने आग गए है। बताया जा रहा है कि रोमन रेंस को फेवरेट माना जा रहा है जिससे वो लैसनर को हराकर यूनिवर्सल टाइटल को जीत लेंगे, फिन बैलर WWE यूनिवर्स को चौंकाते हुए इंटकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को जीत लेंगे। वहीं रोंडा राउजी और कर्ट एंगल की जोड़ी को अभी से विजेता माना जा रहा है कि वो ट्रिपल एच और स्टेफनी पर आसनी से जीत दर्ज कर लेंगे। देखा जाए तो कुछ मैच और शामिल किए गए है लेकिन उनके लिए रिपोर्ट्स सामने नहीं आई है। एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा का मैच क्या नया मोड़ लेता है इसका भी अंदाज किसी को नहीं है। इस हफ्ते रॉ में जॉन सीना से प्रोमो किया था और अंडरटेकर को चैलेंज किया था। कयास लगाया जा रहा है कि टेकर बनाम सीना मैच होगा। खैर, ग्रैंड स्टेज का काउंटडाउन शुरु हो गया है लेकिन अभी कई मैच को कार्ड में डाला जाना बाकी है, देखना होगा कि जैसे जैसे वक्त करीब आएगा तब किस तरह का सट्टाबाजार सामने आता है।