Extreme Rules के लिए अभी से लगना शुरु हुई बैटिंग, सामने आए खराब आंकड़े

Ankit

WWE रॉ के आने वाले पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स के लिए अभी से बैटिंग लगने शुरु हो गई लेकिन 4 जून को होने वाले इस पीपीवी के लिए betwrestling द्वारा आंकड़े कुछ ज्यादा खास नहीं लग रहे है। बैटिंग में मेन कार्ड में सबसे ज्यादा पंसद समोआ जो, नेविल, द मिज, एलेक्सा ब्लिस और हार्डी बॉयज को किया गया है। हालांकि, इस पीपीवी सबसे ज्यादा निगाहें समोआ जो, सैथ रॉलिंस , रोमन रेंस , ब्रे वायट और फिन बैलर के बीच होने वाले फेटल 5 वे मैच पर होगी क्योंकि इस मुकाबले का विजेता इस पीपीवी के बाद यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के खिलाफ ग्रेट बॉल्स ऑफ फायद में लड़ेगा। इस मैच के लिए समोआ दो पर काफी बैटिंग लग रही है और 4/7 के प्वाइंट्स वो इस मैच के फेवरेट बने हुए है। दूसरी तरफ रॉ विमेंस चैंपियन को बैली के खिलाफ टाइटल मैच में फेवरेट आंका जा रहा है। कहा जा रहा है कि एलेक्सा ब्लिस इस मैच अपने खिताब को बरकरार रखेंगी। बैली का ब्लिस के साथ फिउड फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है जिसके कारण एक्स्ट्रीम रूल्स में इस मैच को अलग रखा गया। वहीं इस मैच में ब्लिस प्रबल दावेदार के रुप में देखी जा रही हैं उन्हें 8/15 के अंकों से आंका गया है। रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हार्डी बॉयज को शेमस और सिजेरे के मुताबिक 8/11 से आंका गया है। क्रूजरवेट में नेविल को 4/9 के भाव पर रखा है जबकि इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में द मिज का 4/7 का भाव लगाया गया है। नजर डालते है एक्स्ट्रीम रूल्स पीपीवी की बैटिंग पर- -WWE यूनिवर्सल चैंपियन #1 कंटेंडर मैच समोआ जो- 4/7 (64%) सैथ रॉलिंस- 5/1 (17% ) फिन बैलर- 9/2 (18% ) ब्रे वायट- 7/1 (12% ) रोमन रेंस- 10/1 (9% ) -WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप एलेक्सा ब्लिस-8/15 (65% ) बैली- 11/8 (42% ) -WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप द हार्डी बॉयज- 8/11 (58% ) सिजेरो और शेमस- (50% ) -WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप नेविल- 4/9 (69% ) ऑस्टिन एरिस-7/5 (42% ) -WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप द मिज- 4/7 (64% ) डीन एंब्रोज- 5/4 (44%) खैर, अब 4 जून को रॉ का एक्सक्लूसिव पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स होने वाला है, देखना होगा की नतीजे कुछ ऐसे ही निकलते है या फिर कुछ उलटफेर फैंस को देखने को मिलेगा।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now