रैसलमेनिया 34 से पहले स्मैकडाउन लाइव का आखिरी पीपीवी फास्टलेन है। शो को लेकर कंपनी ने कई सारे टाइटल और नॉन टाइटल मैच बुक कर दिए हैं। फास्टलेन को होने में 2 दिन का समय रह गया है, लेकिन शो को लेकर सट्टाबाजार के शुरुआती भाव सामने आ गए हैं। Bet Wrestling के शुरुआती भावों के मुताबिक, एजे स्टाइल्स कामयाबी के साथ 6 पैक मैच में अपने खिताब को डिफेंड कर लेंगे। इसके अलावा बाकी के मैचों को लेकर भी जानकारियां सामने आई हैं। स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच में शार्लेट, रूबी रायट के खिलाफ जीतने का दावेदार मानी जा रही हैं। सट्टाबाजार में यूएस चैंपियनशिप मैच को लेकर बराबर का भाव है, मतलब रैंडी ऑर्टन और चैंपियन बॉबी रूड में से किसी भी सुपरस्टार की जीत हो सकती है। ऐसा भी हो सकता है कि जिंदर महल की दखल के कारण मैच बेनतीजा रहे। इसके अलावा अन्य मैचों में द उसोज़ टैग टीम चैंपियनशिप रिटेन करने के प्रबल उम्मीदवार लग रहे हैं। वहीं रॉयल रम्बल विजेता शिंस्क नाकामुरा अपने सिंगल्स मैच में रूसेव को हरा देंगे।
एजे स्टाइल्स (c) -800 जॉन सीना +750 सैमी जेन +850 केविन ओवंस +900 बैरन कॉर्बिन +1000 डॉल्फ जिगलर +1200 स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच शार्लेट फ्लेयर (c) -1000 vs रूबी रायट +500 यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच बॉबी रूड (c) -120 vs रैंडी ऑर्टन -120 स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच द उसोज़ (c) -175 vs द न्यू डे +125 सिंगल्स मैच शिंस्के नाकामुरा -800 vs रुसेव +450 टैग टीम मैच बैकी लिंच, नेओमी -150 vs नटालिया +110 बैटिंग ऑड्स पर नजर डाली जाए तो माना जा सकता है कि रैसलमेनिया 34 में एजे स्टाइल्स, शार्लेट फ्लेयर और द उसोज़ चैंपियन के रूप में अपने-अपने टाइटल डिफेंड करने के लिए उतरेंगे। हालांकि यूएस चैंपियनशिप मैच को लेकर अभी स्थिति पूरी तरह साफ नहीं है। मैच में बॉबी रूड की जीत हो सकती है या फिर जिंदर महल की दखल के कारण मैच बेनतीजा हो सकता है और रैंडी ऑर्टन की जीत की संभावना भी काफी है। WWE फास्टलेन 11 मार्च (भारत में 12 मार्च) को होगा।