WWE समनी इन द बैंक 2017 को अब बस दो ही हफ्ते बचे हुए है। अभी तक विनर कौन होगा इसकी उम्मीद लगाना काफी मुश्किल है। लेकिन 5 डिमेस स्पोर्ट्सबुक इस मामले में आगे चल रही है। इस बुक ने मनी इन द बैंक 2017 के सट्टे बाजार के भाव का खुलासा कर दिया है। इन्होंने सिर्फ लैडर मैच के बारे में अभी तक खुलासा किया है। रैसलमेनिया 21 से पहले WWE यूनिवर्स ने जो मनी इन द बैंक लैडर मैच देखा तो वो काफी शानदार रहा है। इस मैच का विनर को वो मिलता है जिसकी उम्मीद सभी लगाए बैठे रहते है। यानि की एक बार वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच उस सुपरस्टार को जरूर मिलता है। सिर्फ जॉन सीना और डेमेन सैंडो ऐसे सुपरस्टार है जो मनी इन द बैंक जीतने के बाद चैंपियन नहीं बन पाए। 18 जून को इस साल का ये सबसे महत्वपूर्ण मैच होगा। डिमेस स्पोटर्सबुक के अनुसार इस बार सभी ने बैरन कॉर्बिन पर सबसे ज्यादा सट्टा खेला है। यानि की बैरन कॉर्बिन सबके फैवरेट है जो कि मनी इन द बैंक मैच जीत सकते है। कॉर्बिन का इस समय रेट -165 से +125 तक पहुंच गया है। और इतिहास में भी ऐसा ही हुआ है। जिस सुपरस्टार का रेट इतनी जल्दी ऊपर पहुंच गया हो वो कभी हारा नहीं है। बैरन कॉर्बिन के बाद दूसरे नंबर पर केविन ओवंस चल रहे है। जो कि इस समय यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन है। इसके बाद एजे स्टाइल्स और सैमी जेन का नंबर आता है। और अंत में नाकामुरा और डॉल्फ जिगलर है। कई फैंस नाकामुरा के गिरते रेट से काफी हैरान है। क्योंकि नाकामुरा फैंस के सबसे फैवरेट है।
मनी इन द बैंक 2017 का आयोजन सैंट लूइस में 18 जून को होगा। इसके अलावा यहां पर जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन के बीच चैंपियनशिप मैच भी होगा। इतिहास में पहली बार विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच का आयोजन भी यहां होगा। टैग टीम चैंपियनशिप में द उसोज का मुकाबला न्यू डे के साथ होगा। विमेंस चैंपियनशिप के लिए लाना और नेओमी के बीच टक्कर रहेगी।