WrestlingInc.com की रिपोर्ट के मुताबिक बैट रैसलिंग की ओर से WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के फैटल 4 वे मैच को लेकर सट्टाबाजार का भाव सामने आया है। सट्टाबाजार के शुरुआती भाव के मुताबिक, ब्रॉक लैसनर को फैटल 4 वे मैच को जीतने के फेवरेट माने जा रहा हैं, उन पर फिलहाल -120 का भाव चल रहा है। वहीं रोमन रेंस और समोआ जो पर बराबर +245 का भाव चल रहा है, जिसका मतलब है कि रोमन रेंस और समोआ जो भी जीत के बड़े दावेदार हो सकते हैं। समरस्लैम में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच होना है, इस मैच में ना तो काउंट आउट होगा और ना ही काउंट आउट होगा। जो भी सुपरस्टार किसी भी दूसरे सुपरस्टार को पिन कर देगा, वो WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएगा। मतलब ब्रॉक लैसनर पिन फॉल या फिर समबिट हुए भी टाइटल को गंवा सकते हैं। अभी के सट्टाबाजार भाव के हिसाब से मैच जीतने के सबसे कम चांस ब्रॉन स्ट्रोमैन के हैं। पिछले हफ्ते की WWE रॉ में कर्ट एंगल ने एलान किया था कि वो समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच में होगा। जिसके बाद इस हफ्ते की रॉ में आकर चैंपियन ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन ने कहा कि अगर ब्रॉक समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप हार गए तो वो WWE छोड़क चले जाएंगा। इस हफ्ते रॉ में WWE में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए तीनों चैलेंजर्स का ट्रिपल थ्रैट मैच रखा था। इस मैच में रोमन रेंस ने जीत हासिल की जोकि समरस्लैम में होने वाले मैच से पहले उनका मनोबल बढ़ाएगा। पिछली बार की तरह इस बार का समरस्लैम इवेंट भी ब्रुकलिन के बार्कलेज़ सैंटर में होगा। ये समरस्लैम के इतिहास का 30वां संस्करण होगा, ऐसे में WWE इस इवेंट को बेहद खास बनाना चाहेगी। 2017 का समरस्लैम 20 अगस्त (भारत में 12 अगस्त) को होगा। अभी तक WWE ने समरस्लैम के 6 चैंपियनशिप मैच और 1 नॉन टाइटल मैच का एलान कर दिया है। बाकी मैचों और किकऑफ शो का एलान आने वाले हफ्तों में हो जाएगा।