बैकलैश पीपीवी रविवार को 6 मई (भारत में 7 मई) को होने वाली है। WWE के चार बड़े पीपीवी के अलावा ब्रांड अलग होने के बाद ये पहला पे-पर-व्यू है जिसमें दोनों ब्रांड के सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले है। ये पीपीवी न्यू जर्सी के प्रूडेंशियल सेंटर में होने वाला है। इस शो में WWE चैंपियनशिप के लिए भी मैच होगा। 5Dimes.eu ने बैकलैश को लेकर सट्टाबाजार के भाव की जानकारी दी थी। बैकलैश पीपीवी से WWE में नए फॉर्मेट के शुरुआत होगी। ब्रांड के अलग होने के बाद अलग अलग पीपीवी हुआ करते थे लेकिन अब दोनों ब्रांड मिलकर एक पीपीवी किया करेंगे। WWE के ज्यादा इवेंट होने के कारण ये अहम फैसला लिया गया है। दोनों ब्रांड को मिलाकर कुछ 8 मुकाबले होने वाले हैं। जिसमें WWE के चैंपियन एजे स्टाइल्स अपने खिताब को शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड करेंगे। यूनिवर्सल चैंपियनशिप को इस पीपीवी में नहीं रखा गया है। ग्रेटेस्टस रॉयल रंबल में इस खिताब को डिफेंड किया गया जिसमें ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का मैच फैंस को देखने को मिला था। वहीं अब Nodq.com ने पीपीवी के लिए सट्टाबाजार की जानकारी दी है। इस लिस्ट में फिलहाल जैफ हार्डी और रैंडी ऑर्टन के बीच होने वाली यूएस चैंपियनशिप मैच की जानकारी नहीं दी है।
- एजे स्टाइल्स +160 vs शिंस्के नाकामुरा -210 (फेवरेट), चैंपियनशिप मैच
- रोमन रेंस -460 (फेवरेट) vs समोआ जो +320
- नाया जैक्स -750 (फेवरेट) vs एलेक्सा ब्लिस +450, WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच
- डेनियल ब्रायन -350 (फेवरेट) vs बिग कैस +250
- कार्मेला +145 vs शार्लेट फ्लेयर -185 (फेवरेट), WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच
- सैथ रॉलिंस -475 (फेवरेट) vs द मिज +325, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच
- ब्रॉन स्ट्रोमैन- बॉबी लैश्ले 475 (फेवरेट) vs केविन ओवंस और सैमी जेन (+325)
खैर, सट्टाबाजार के हिसाब से सभी मैचों का विजेता सामने आ गया है लेकिन WWE अपने पीपीवी में कई सारे उलटफेर करता है। ऐसे में देखना होगा कि जब ये सभी सुपरस्टार्स बैकलैश पीपीवी में लड़ते है तो किस तरह का नतीजा सामने आता है।