रॉयल रंबल पीपीवी में अब एक महीने का समय बाकी रह गया है। यह 2018 का पहला पीपीवी होने वाला है और यह 28 जनवरी को वैल्स फार्गो सेंटर से लाइव आएगा। मेंस रंबल मैच के लिए सट्टा बाजार के फेवरेट्स के नाम आने भी शुरू हो गए हैं। Paddy Power ने अगले साल होने वाले रंबल मैच के लिए उस सुपरस्टार के नाम का खुलासा कर दिया है, जोकि रंबल मैच को अपने नाम कर सकता है। रॉयल रंबल से ही आधिकारिक तौर पर रोड टू रैसलमेनिया की शुरूआत होती है। रंबल मैच के विनर को मौका मिलता है कि वो रैसलमेनिया पीपीवी के मेन इवेंट में WWE चैंपियन का सामना करने का मौका मिलता है। इस साल के रंबल पीपीवी में पहले विमेंस रंबल मैच भी देखने को मिलेगा, दिसमें रॉ, स्मैकडाउन लाइव और उम्मीद है कि NXT के सुपरस्टार्स भी हिस्सा लेंगी। अभी के ट्रेंड समय से इस बात के अनुमाके मुताबिक रोमन रेंस ही रंबल मैच को अपने नाम करेंगे। उनके जीतने का अनुमार Paddy Power ने 4/6 लगाया है। आपको बता दें कि काफी न लगाए जा रहे हैं कि रेंस ही रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर के प्रतिद्वंदी होने वाले हैं। इसके अलावा वो साल 2015 में हुए रंबल मैच को भी अपने नाम कर चुके हैं। दूसरे सुपरस्टार्स जिनके जीतने की उम्मीद की रही है, वो हैं: जॉन सीना (2/1) ब्रॉक लैसनर (4/1) सैथ रॉलिंस (4/1) फिन बैलर (8/1) समोआ जो (10/1) ब्रॉन स्ट्रोमैन (10/1) यह सुपरस्टार्स रंबल मैच को जीतने के सबसे बड़े दावेदार के रूप में सामने आ रहे हैं, तो कुछ ऐसे सुपरस्टार भी हैं जिनके जीतने की उम्मीद बहुत कम है। इस लिस्ट में हीथ स्लेटर, कर्ट हॉकिंस और बो डैलस जैसे सुपरस्टार्स के नाम शामिल हैं। रॉयल रंबल पीपीवी 28 जनवरी को लाइव आएगा, अभी पीपीवी के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच का एलान हो गया है, जिसमें ब्रॉक लैसनर अपनी चैंपियनशिप को केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड करेंगे।