अगले साल जनवरी में होने वाली WWE की एक्सक्लूसिव रॉयल रंबल में अब लगभग एक महीने का वक्त बचा है। ये पीपीवी साल 2018 की पहली पीपीवी होगी। वैल फार्गो सेंटर इन फिलाडेल्फिया, पेंसिल्वेनिया में 28 जनवरी (भारत में 29 जनवरी ) को रॉयल रंबल होने वाली है। रॉयल रंबल से पहले जो ऑड सुपरस्टार्स थे अब जीत के प्रबल दावेदार की लिस्ट में कदम रख रहे हैं। पैडी पावर की रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी से फेवरेट्स की लिस्ट सामने आ गई है। रॉयल रंबल के बाद से रोड टू रैसलमेनिया का आगाज हो जाएगा। रॉयल रंबल के विजेता के पास मौका होगा कि वो रैसलमेनिया के मेन इवेंट में किस चैंपियन के खिलाफ लड़ना चाहते हैं। इस साल पहली बार विमेंस का रॉयल रंबल मैच होने वाला है। जिसमें स्मैकडाउन, रॉ और NXT की सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाली है। इन सब के बाद रैसलमेनिया के लिए स्टोरीलाइंस तैयार की जाएगी। अभी से रॉयल रंबल कयास लगया जा रहा है कि रोमन रेंस ही इस बार इसे जीतने वाले है क्योंकि पैडी पावर ने उन्हें 4/6 स्टार्स दिए है। वहीं रेंस की जीत के साथ वो रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ सकते हैं। रेंस ने इससे पहले साल 2015 की रॉयल रंबल को जीता था। चलिए नजर डालते है कुछ फेवरेट्स स्टार्स पर- जॉन सीना (2/1) ब्रॉक लैसनर (4/1) सैथ रॉलिंस (4/1) फिन बैलर ( 8/1) समोआ जो (10/1) ब्रॉन स्ट्रोमैन (10/1) ये वो सुपरस्टार्स है जो इस साल रॉयल रंबल को जीतने के प्रबल दावेदार है, इसके अवला पैडी पावर ने कर्ट हॉकिंस, हीथ स्टेलर और बो डैलस का नाम भी डाला है। खैर, अब देखना होगा कि इस बार की रॉयल रंबल में फैंस को क्या देखने को मिलता है। आपको बता दे कि यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर अपने खिताब को ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। 28 जनवरी को होने वाली रॉयल रंबल भारत में 29 जनवरी को देखी जा सकती है।