WWE Survivor Series 2017 पीपीवी के संभावित मैच कार्ड और प्रेडिक्शन

07-55-39-867e2-1503486935-500

WWE समरस्लैम 2017 के खत्म होते ही सभी की निगाहें साल के आखिरी क्वार्टर पर टिक चुकी हैं। साल के चार बड़े पे पर व्यू- रॉयल रम्बल, रैसलमेनिया और समरस्लैम के बाद अब WWE के 2017 कैलेंडर में केवल सर्वाइवर सीरीज 2017 बचा है। इस साल का सर्वाइवर सीरीज 19 नवंबर को टेक्सास के हॉस्टन से आयोजित होगा और इसे कामयाब बनाने के लिए WWE कोई कसर नहीं छोड़ेगी। पिछले साल के सर्वाइवर सीरीज को कोई कैसे भूल सकता है। जहां गोल्डबर्ग ने वापसी करते हुए ब्रॉक लैसनर को धूल चटाई थी। इसलिए कंपनी को पिछले साल के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन करने की ज़रूरत है।हम यहां पर कुछ मैच कार्ड का जिक्र करेंगे जो सर्वाइवर सीरीज पर होने लायक हैं।

Ad

नेविल बनाम मुस्तफा अली (WWE क्रूज़रवेट चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच) (किकऑफ शो)

अकीरा टोजवा के साथ नेविल का फ्यूड लगभग खत्म हो चुका है और उम्मीद है कि नेविल सर्वाइवर सीरीज तक अपना ख़िताब बचा लेंगे। लेकिन वहां पर उन्हें एक नए विरोधी की ज़रूरत पड़ेगी। ये काम मुस्तफा अली कर सकते हैं। क्रूज़रवेट डिवीज़न में नया फ्यूड देखने मिलेगा ये सुनकर खुशी हो रही है लेकिन हमे उम्मीद नहीं कि इस मैच को इतनी अहमियत दी जाएगी। यहां पर नेविल के जीत की संभावना है।

अनुमान: नेविल ख़िताब बचा लेंगे।

WWE की फोर हॉर्सवीमेन बनाम MMA की फोर हॉर्सवीमेन (फोर बनाम फोर सर्वाइवर सीरीज मैच)

07-55-51-cc7ce-1503486902-500

ये बुकिंग सुनने में थोड़ी अजीब है लेकिन ये सर्वाइवर सीरीज के ट्रेडिशनल मैचों का हिस्सा बन सकती है। यहां पर हम स्मैकडाउन विमेंस बनाम रॉ विमेंस की जगह MMA विमेंस बनाम WWE विमेंस के मैच की बात कर रहे हैं। WWE की फोर हॉर्सवीमेन होंगी -- बेकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर, साशा बैंक्स और बेली। तो MMA की फोर हॉर्सवीमेन होंगी -- रोंडा राउज़ी, शायना बस्ज़लेर, मरीना शफिर और जेस्मीन ड्यूक। थोड़े बदलाव के लिए ये अच्छा होगा और इसमें दर्शक काफी दिलचस्पी लेंगे। इस मैच में WWE की महिलाओं को जीतना चाहिए।

अनुमान: WWE की फोर हॉर्सवीमेन की जीत।

नटालिया बनाम असुका (WWE स्मैकडाउन चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)

07-56-13-b0736-1503486865-500

जब फोर हॉर्सवीमेन अपनी समस्याओं में उलझी होंगी तब विमेंस चैंपियनशिप के मुकाबले के लिए जगह होगी। लेकिन वहां पर चुनौती देने वाले ज्यादा रैसलर्स नहीं है। लेकिन उसका ये मतलब नहीं कि हम एक अच्छा विरोधी खोज नहीं सकते। क्यों न यहां पर एक सरप्रिज़ अपोनेंट रखा जाए। उसी हफ्ते NXT टेकओवर: हॉस्टन भी होने वाला है। वहां असुका NXT यूनिवर्स को अलविदा कहकर मुख्य रॉस्टर में डेब्यू कर सकती हैं जहां वो नटालिया के ख़िताब की चुनौती देंगी।

अनुमान: असुका की जीत।

टीम जॉन सीना बनाम टीम रोमन रेन्स (फाइव ऑन फाइव सर्वाइवर सीरीज मैच)

07-56-33-john-cena-and-roman-reigns-1494567040-500

इशारों इशारों में मंडे नाइट रॉ पर ये बताया गया कि जॉन सीना और रोमन रेन्स के बीच आगे फ्यूड देखने मिलेगा। इसकी शुरुआत हम सर्वाइवर सीरीज 2017 पर फाइव ऑन फाइव मैच से कर सकते हैं। ब्रॉक लैसनर से भिड़ंत के पहले तक रोमन रेन्स को किसी अन्य फ्यूड में उलझे रहने की ज़रूरत है। इस मैच के लिए जॉन सीना की टीम में -- मैट हार्डी, जैफ हार्डी, फिन बैलर और जेसन जॉर्डन हो सकते हैं। वहीं रोमन रेन्स की टीम में -- सैथ रॉलिन्स, डीन एम्ब्रोज़, द मिज़ और समोआ जो। यहां पर द शील्ड की मदद से अंत मे जीत रोमन रेन्स की टीम की होगी।

अनुमान: रोमन रेन्स के टीम की जीत।

शिंस्के नाकामुरा बनाम एजे स्टाइल्स (WWE चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)

07-56-53-aj-styles-vs.-shinsuke-nakamura-1487701731-500

हम उम्मीद कर रहा हूूं कि जल्द से जल्द शिंस्के नाकामुरा, जिंदर महल से ख़िताब जीत लेंगे और फिर उनके और एजे स्टाइल्स के बीच ड्रीम मैच देखने मिलेगा। ये सर्वाइवर सीरीज 2017 पर किया जा सकता है जहां दोनों के बीच WWE चैंपियनशिप को लेकर भिड़ंत हो सकती है। स्मैकडाउन डिवीज़न के हैडलाइन मैच का ये सबसे बढ़िया विकल्प है। कई दर्शक इन दोनों स्टार्स की भिड़ंत होते देखना चाहते हैं। यहां स्टाइल्स के जीत की संभावना है।

अनुमान: एजे स्टाइल्स की जीत।

टीम शेन मैकमैहन बनाम टीम केविन ओवन्स (फाइव ऑन फाइव सर्वाइवर सीरीज मैच)

07-57-16-62711-1503486775-500

अफवाहें हैं कि सर्वाइवर सीरीज पर शेन मैकमैहन और केविन ओवन्स टकरा सकते हैं। हर हफ्ते दोनों के बीच टकराव देखने मिलती है और इसलिए इसका होना स्वभाविक है। लेकिन खुद लड़ने की जगह वो टीम के साथ लड़ सकते है। शेन की टीम में -- रैंडी ऑर्टन, क्रिस जैरिको, चैड गैबल और शेल्टन बेंजामिन होंगे तो वहीं केविन ओवन्स की टीम में -- बैरन कॉर्बिन, बॉबी रुड और द उसोज़ होंगे। इस मैच में हम केविन ओवन्स के टीम की जीत की उम्मीद कर रहे हैं।

अनुमान: टीम केविन ओवन्स की जीत।

ब्रॉक लैसनर बनाम ब्रॉन स्ट्रोमन (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)

07-57-34-0291e-1503486741-500

मेन इवेंट में हमे ब्रॉक लैसनर लगातार दूसरे सर्वाइवर सीरीज में लड़ते दिखेंगे। वहां उनका सामना "इंसानों के बीच मॉन्स्टर" से होगा। भले ही 2017 में स्ट्रोमन की मजबूत बुकिंग हुई हो मुझे नहीं लगता कि 2017 के सर्वाइवर सीरीज में वो WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत पाएंगे।

अनुमान: ब्रॉक लैसनर की जीत।

लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications