WWE की फोर हॉर्सवीमेन बनाम MMA की फोर हॉर्सवीमेन (फोर बनाम फोर सर्वाइवर सीरीज मैच) ये बुकिंग सुनने में थोड़ी अजीब है लेकिन ये सर्वाइवर सीरीज के ट्रेडिशनल मैचों का हिस्सा बन सकती है। यहां पर हम स्मैकडाउन विमेंस बनाम रॉ विमेंस की जगह MMA विमेंस बनाम WWE विमेंस के मैच की बात कर रहे हैं। WWE की फोर हॉर्सवीमेन होंगी -- बेकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर, साशा बैंक्स और बेली। तो MMA की फोर हॉर्सवीमेन होंगी -- रोंडा राउज़ी, शायना बस्ज़लेर, मरीना शफिर और जेस्मीन ड्यूक। थोड़े बदलाव के लिए ये अच्छा होगा और इसमें दर्शक काफी दिलचस्पी लेंगे। इस मैच में WWE की महिलाओं को जीतना चाहिए।
अनुमान: WWE की फोर हॉर्सवीमेन की जीत।
Edited by Staff Editor