नटालिया बनाम असुका (WWE स्मैकडाउन चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)
Ad
जब फोर हॉर्सवीमेन अपनी समस्याओं में उलझी होंगी तब विमेंस चैंपियनशिप के मुकाबले के लिए जगह होगी। लेकिन वहां पर चुनौती देने वाले ज्यादा रैसलर्स नहीं है। लेकिन उसका ये मतलब नहीं कि हम एक अच्छा विरोधी खोज नहीं सकते। क्यों न यहां पर एक सरप्रिज़ अपोनेंट रखा जाए। उसी हफ्ते NXT टेकओवर: हॉस्टन भी होने वाला है। वहां असुका NXT यूनिवर्स को अलविदा कहकर मुख्य रॉस्टर में डेब्यू कर सकती हैं जहां वो नटालिया के ख़िताब की चुनौती देंगी।
अनुमान: असुका की जीत।
Edited by Staff Editor