टीम जॉन सीना बनाम टीम रोमन रेन्स (फाइव ऑन फाइव सर्वाइवर सीरीज मैच)
Ad
इशारों इशारों में मंडे नाइट रॉ पर ये बताया गया कि जॉन सीना और रोमन रेन्स के बीच आगे फ्यूड देखने मिलेगा। इसकी शुरुआत हम सर्वाइवर सीरीज 2017 पर फाइव ऑन फाइव मैच से कर सकते हैं। ब्रॉक लैसनर से भिड़ंत के पहले तक रोमन रेन्स को किसी अन्य फ्यूड में उलझे रहने की ज़रूरत है। इस मैच के लिए जॉन सीना की टीम में -- मैट हार्डी, जैफ हार्डी, फिन बैलर और जेसन जॉर्डन हो सकते हैं। वहीं रोमन रेन्स की टीम में -- सैथ रॉलिन्स, डीन एम्ब्रोज़, द मिज़ और समोआ जो। यहां पर द शील्ड की मदद से अंत मे जीत रोमन रेन्स की टीम की होगी।
अनुमान: रोमन रेन्स के टीम की जीत।
Edited by Staff Editor