टीम शेन मैकमैहन बनाम टीम केविन ओवन्स (फाइव ऑन फाइव सर्वाइवर सीरीज मैच)
Ad
अफवाहें हैं कि सर्वाइवर सीरीज पर शेन मैकमैहन और केविन ओवन्स टकरा सकते हैं। हर हफ्ते दोनों के बीच टकराव देखने मिलती है और इसलिए इसका होना स्वभाविक है। लेकिन खुद लड़ने की जगह वो टीम के साथ लड़ सकते है। शेन की टीम में -- रैंडी ऑर्टन, क्रिस जैरिको, चैड गैबल और शेल्टन बेंजामिन होंगे तो वहीं केविन ओवन्स की टीम में -- बैरन कॉर्बिन, बॉबी रुड और द उसोज़ होंगे। इस मैच में हम केविन ओवन्स के टीम की जीत की उम्मीद कर रहे हैं।
अनुमान: टीम केविन ओवन्स की जीत।
Edited by Staff Editor