फास्टलेन 2018 WWE का रैसलमेनिया से पहले आखिरी पे-पर-व्यू होगा। इस शो से ये साफ होगा कि कौन चैंपियन की तरह आगे जाएगा, और साथ ही किस तरह की लड़ाइयां हो सकती हैं। एक बात तो तय है कि मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स बनाम केविन ओवंस या सैमी जेन होगा।
जहां एक तरफ ये मैच निर्धारित है वहीं कुछ मैचेज़ की रूपरेखा ही स्पष्ट नहीं है। इसका ये मतलब नहीं कि ऐसे मैचेज़ हो नहीं सकते, जिनके बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो। वैसे WWE इस शो पर कोई स्ट्रॉन्ग कार्ड तो नहीं बना सकेगी, फिर भी ये हैं फास्टलेन 2018 के कुछ संभावित मैचेज़:
#6 फैशन पुलिस बनाम चैड गेबल और शेल्टन बेंजामिन (किक-ऑफ)
1 / 6
NEXT
Published 07 Feb 2018, 15:14 IST