#5 बॉबी रूड(चैंपियन) बनाम डॉल्फ ज़िगलर (स्मैकडाउन यू एस टाइटल मैच)
इस सप्ताह बॉबी रूड अपना टाइटल प्रख्यात रैसलर रूसेव के खिलाफ डिफेंड करेंगे। अब यहां देखने वाली बात ये है कि रुसेव के साथी ऐडन इंग्लिश भी इस टाइटल के लिए मैच का हिस्सा थे पर वो ज़ेवियर वुड्स के हाथों क्वार्टरफाइनल मैच हार बैठे। रूसेव की हालिया प्रसिद्धि इंग्लिश को उनका विरोधी बना सकती है और वो रूसेव पर वार करके उन्हें चैंपियनशिप जीतने से रोक सकते हैं। एक और सम्भावना है कि डॉल्फ जिन्होंने रॉयल रंबल मैच में 30वें नम्बर पर एंट्री करी थी, वो वापस आकर ये दावा करें कि उन्होंने तो टाइटल कभी हारा ही नहीं। सम्भावित निर्णय: बॉबी रूड पिनफॉल से US टाइटल रिटेन करेंगे।
Edited by Staff Editor