#4 द उसोज़ बनाम ब्लजन ब्रदर्स (स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल मैच)
उसोज़ ने 2017 में टैग टीम डिवीज़न पर राज किया है और कई बार टैग टीम टाइटल्स जीतकर तथा हर टीम को हराया, चाहे वोअमेरिकन अल्फा हो या न्यू डे। इस समय उनपर एक नई टैग टीम की नज़र है जिसका नाम है ब्लजन ब्रदर्स और इन्होंने पहले भी जब उसोज़ के साथ लड़ाई की है और वो मुकाबले धमाकेदार रहे हैं। संभावित निर्णय: उसोज़ काउंट आउट से ये मैच जीत जाएंगे क्योंकि WWE इनके फिउड को रैसलमेनिया और उसके बाद भी ले जाना चाहेगी।
Edited by Staff Editor