#1 एजे स्टाइल्स बनाम केविन ओवंस बनाम सैमी जेन (WWE चैंपियनशिप मैच)
स्टाइल्स दिसंबर से ही इन दोनों से लड़ रहे हैं। अब इस हफ्ते स्मैकडाउन पर ये दोनों दोस्त एक दूसरे से लड़ेंगे, ताकि वो स्टाइल्स के साथ लड़ सकें। यहां एक और फिउड भी चल रही है और वो है जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन और कमिश्नर शेन मैकमैहन का। स्टाइल्स ने इस टाइटल को कम्पनी का सबसे महत्वपूर्ण टाइटल बना दिया है। रैसलमेनिया पर फैंस स्टाइल्स बनाम नाकामुरा की उम्मीद लगा रहे हैं। कम्पनी ने इन दो दोस्तों के बीच दरार के बीज बो दिए हैं और ये दोनों ही मैच में एक साथ जाना चाहेंगे, पर शेन और डैनियल इसे एक ट्रिपल थ्रेट बना देंगे। स्टाइल्स रैसलमेनिया 34 पर WWE चैंपियन रहना चाहेंगे। संभावित निर्णय: स्टाइल्स इन दोनों की लड़ाई का फायदा उठाकर चैंपियनशिप रिटेन करेंगे। लेखक: इल्लियान योनेव, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor