2017 WWE रॉयल रम्बल की जल्दी भविष्यवाणियां

reignsrumble-1477764765-800

जब घोषणा हुई कि 2017 का रॉयल रम्बल सान अंटोनिओ के द अल्मोडोमे में होगा तब सबको पता चल गया कि इस बार WWE के 72,000 टिकट बिकेंगे। एक बात तो पक्की है, WWE इसे इतिहास का सबसे बड़ा रम्बल इवेंट बनाने की कोशिश करेगी। लेजेंड्स की वापसी से लेकर धमाकेदार स्टोरीलाइन तो, WWE जनवरी में काफी कुछ करने की कशिश करेगी। मेरे ख्याल से WWE ये सब कर सकती है: #1 रोमन रेन्स रॉयल रम्बल जीतेंगे: जी हाँ, आपने सही पढ़ा, रोमन रेन्स एक बार फिर रॉयल रम्बल का अंत करेंगे। अगर आपको अभी भी यकीन न हो रहा हो तो मैं बता दूं, की कंपनी रेन्स को अपना अगला चेहरा बनाने का दृढ़ निश्चय कर चुकी है। शायद अब केवल थोड़ा ही समय बाकि है सामोन सुपरस्टार के यूनिवर्सल ख़िताब के दौड़ में शामिल होने में। कुछ महीने पहले WWE की वैलनेस पॉलिसी भंग करने के कारण रेन्स को मिडकार्ड में डिमोट कर दिया गया था, लेकिन अब खबर है कि विंस का ग़ुस्सा कम हो चूका है। रॉ के पिछले एपिसोड में हमने रेन्स को शो की शुरुआत और अंत करते हुए देखा। वे वापस उसी चकाचौंध में लौट चुके हैं। हैल इन ए शैल पर रुसेव के खिलाफ उनके टाइटल मैच को "ट्रिपल मेन इवेंट्स" रखा गया। वे वापस टॉप की ओर बढ़ रहे हैं और जनवरी तक वे रम्बल जीतने के प्रबल दावेदार बन सकते हैं। आप अगर इस बात को अभी स्वीकार कर लेंगे तो भविष्य में रेन्स को रैसलमेनिया मैच की ओर बढ़ता देख आपको ग़ुस्सा कम आएगा। #2 रॉलिन्स वापस ट्रिपल एच के कारण ख़िताब गवाएंगे: rollinstrip-1477764779-800 हम सब जानते है कि रैसलमेनिया 33 के बीज बो दिए गए हैं। रैसलमेनिया 33 पर सैथ रॉलिन्स बनाम ट्रिपल एच का मुकाबला होना तय है। ये मुकाबला पिछले साल के रैसलमेनिया पर होना तय था, लेकिन रॉलिन्स को लगी चोट के कारण ये मुकाबला नहीं हो पाया। रैसलमेनिया 32 के बाद जब ट्रिपल एच पहली बार टीवी पर दिखे तब उन्होंने रॉलिन्स को पेडिग्री देकर ओवन्स को यूनिवर्सल चैंपियन बनने में मदद की थी। मुझे उम्मीद है कि रॉयल रम्बल पर ये स्टोरीलाइन आगे बढ़ेगी। मुझे लग रहा है कि उस समय तक रॉलिन्स यूनिवर्सल चैंपियन होंगे, या फिर खिताब जीतनेवाले होंगे और HHH के कारण उन्हें ख़िताब गवांया पड़ेगा और इसके बाद दोनों का मैच आधिकारिक हो जाएगा। हमे गुरु-चेले का मुकाबला देखने मिलेगा। #3 गोल्डबर्ग और लैसनर के बीच एक और मैच होगा: goldes-1477764802-800 गोल्डबर्ग रॉस्टर्स के चुनिंदा टैलेंट्स हैं जिन्होंने ब्रॉक लैसनर को मात दी है। अगर आपको स्पोइलेर्स पसंद नहीं है तो आप इसे न पढ़िए। लेकिन सर्वाइवर सीरीज पर लैसनर गोल्डबर्ग को हरा देंगे। लैसनर अपना हिसाब चुकता कर लेंगे, लेकिन मैं जानता हूँ की WWE इसमें से हर एक डॉलर निचोडेगी। हमने समरस्लैम 2016 पर लैसनर को साफ़ तौर पर जीतते हुए देखा और अब WWE ये दिखा रही है कि गोल्डबर्ग में भी वो बात बाकि है कि वे बीस्ट से सामने कर सकें। इस दुश्मनी के लिए बेस्ट आउट ऑफ थ्री सीरीज ही अच्छी होगी। 72,000 से अधिक दर्शकों को लुभाने के लिए इस तरह से मुकाबले की ज़रूरत होगी। #4 महिलाओं का रॉयल रम्बल भी आयोजित होगा: womenrumble-1477764823-800 WWE पर महिला रैसलर्स की काफी प्रगति हो रही है और ऐसे में WWE को उन्हें एक कदम और आगे लेकर जाना चाहिए और मुझे उम्मीद है कि वे इसमें कामयाब होंगे। हैल इन ए शैल पर साशा बैंक्स और शार्लेट मेन इवेंट का हिस्सा थी। WWE में ऐसा अक्सर देखने नहीं मिलता। लेकिन अभी भी थोड़ी और प्रगति की जा सकती है। इसका एक रास्ता है, WWE द्वारा महिलाओं के रॉयल रम्बल की शुरुआत कर के। दोनों रॉस्टर पर मौजूद महिला रैसलर्स के टैलेंट में कोई कमी नहीं है और ऊपर से NXT से भी कई महिला रैसलर्स WWE ने एंट्री करने के लिए तैयार हैं। WWE यूनिवर्स के सामने महिलाओं के पहले रॉयल रम्बल में असुक की एंट्री करवाने से अच्छा और क्या होगा? यहाँ पर जीतने वाली महिला रैसलमेनिया पर विमेंस चैंपियनशिप के लिए दावेदारी पेश करेगी। #5 जॉन सीना यहाँ पर अपना 16 वां ख़िताब जीतेंगे: cenatitle-1477764840-800 जॉन सीना 108 PPV में हिस्सा ले चुके हैं। मैं जानता हूँ की सब चाहते हैं कि ये रैसलमेनिया पर हों, लेकिन वहीँ कुछ ऐसा बिल्कुल नहीं होने देना चाहते। लेकिन मैं चाहता हूँ की WWE को ऐसा तब करना चाहिए, जब कोई इसकी अपेक्षा न कर रहा हो। रॉयल रम्बल पर जॉन सीना को WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करते देखने में मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा, खासकर एजे स्टाइल्स के खिलाफ। मैं जानता हूँ दर्शक इस मैच को कोई बार देख चुके हैं, लेकिन सीना के सिमित शेड्यूल में इस मैच में नई जान आएगी। एजे स्टाइल्स ने वो किया है जो आजतक कोई दूसरा रैसलर नहीं कर पाया। उन्होंने सीना को एक साल ने तीन बार पिन किया है। इसलिए सीना का 16 वां ख़िताब जीतते हुए एजे स्टाइल्स उनके किये सही विरोधी होंगे। इसके बाद अंडरटेकर भी वापसी करते हुए सीना के ख़िताब के लिए उन्हें रैसलमेनिया पर चुनौती दे सकते हैं। लेखक: मैथयूस अबुवा, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications