हम सब जानते है कि रैसलमेनिया 33 के बीज बो दिए गए हैं। रैसलमेनिया 33 पर सैथ रॉलिन्स बनाम ट्रिपल एच का मुकाबला होना तय है। ये मुकाबला पिछले साल के रैसलमेनिया पर होना तय था, लेकिन रॉलिन्स को लगी चोट के कारण ये मुकाबला नहीं हो पाया। रैसलमेनिया 32 के बाद जब ट्रिपल एच पहली बार टीवी पर दिखे तब उन्होंने रॉलिन्स को पेडिग्री देकर ओवन्स को यूनिवर्सल चैंपियन बनने में मदद की थी। मुझे उम्मीद है कि रॉयल रम्बल पर ये स्टोरीलाइन आगे बढ़ेगी। मुझे लग रहा है कि उस समय तक रॉलिन्स यूनिवर्सल चैंपियन होंगे, या फिर खिताब जीतनेवाले होंगे और HHH के कारण उन्हें ख़िताब गवांया पड़ेगा और इसके बाद दोनों का मैच आधिकारिक हो जाएगा। हमे गुरु-चेले का मुकाबला देखने मिलेगा।
Edited by Staff Editor