जॉन सीना 108 PPV में हिस्सा ले चुके हैं। मैं जानता हूँ की सब चाहते हैं कि ये रैसलमेनिया पर हों, लेकिन वहीँ कुछ ऐसा बिल्कुल नहीं होने देना चाहते। लेकिन मैं चाहता हूँ की WWE को ऐसा तब करना चाहिए, जब कोई इसकी अपेक्षा न कर रहा हो। रॉयल रम्बल पर जॉन सीना को WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करते देखने में मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा, खासकर एजे स्टाइल्स के खिलाफ। मैं जानता हूँ दर्शक इस मैच को कोई बार देख चुके हैं, लेकिन सीना के सिमित शेड्यूल में इस मैच में नई जान आएगी। एजे स्टाइल्स ने वो किया है जो आजतक कोई दूसरा रैसलर नहीं कर पाया। उन्होंने सीना को एक साल ने तीन बार पिन किया है। इसलिए सीना का 16 वां ख़िताब जीतते हुए एजे स्टाइल्स उनके किये सही विरोधी होंगे। इसके बाद अंडरटेकर भी वापसी करते हुए सीना के ख़िताब के लिए उन्हें रैसलमेनिया पर चुनौती दे सकते हैं। लेखक: मैथयूस अबुवा, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी