साल के दूसरे पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर में अब बस कुछ ही समय बांकी रह गया है और यह सही समय है कि इस पीपीवी के तमाम पहलुओं पर नज़र डाली जाए। रॉ ब्रांड के इस पीपीवी के लिए कंपनी एक बार फिर से बड़े मैच बुक करेगा। रॉयल रंबल के शानदार शो के बाद अब फैंस को उम्मीद है कि WWE एलिमिनेशन चैंबर को भी शानदार पीपीवी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
आइए एक नज़र डालते हैं WWE एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी पर होने वाले संभावित मुकाबलों पर एक नज़र।
द बार बनाम द रिवाइवल बनाम अपोलो क्रूज और टाइटल ओ नील (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप)
1 / 5
NEXT