Elimination Chamber 2018 का संभावित मैच कार्ड और नतीजों की भविष्यवाणी

T

साल के दूसरे पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर में अब बस कुछ ही समय बांकी रह गया है और यह सही समय है कि इस पीपीवी के तमाम पहलुओं पर नज़र डाली जाए। रॉ ब्रांड के इस पीपीवी के लिए कंपनी एक बार फिर से बड़े मैच बुक करेगा। रॉयल रंबल के शानदार शो के बाद अब फैंस को उम्मीद है कि WWE एलिमिनेशन चैंबर को भी शानदार पीपीवी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। आइए एक नज़र डालते हैं WWE एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी पर होने वाले संभावित मुकाबलों पर एक नज़र।

द बार बनाम द रिवाइवल बनाम अपोलो क्रूज और टाइटल ओ नील (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप)

एलिमिनेशन चैंबर पर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द बार एक बार फिर से चैंपियनशिप रिटेन करते नज़र आएंगे। इसकी कम ही उम्मीद है कि वह रैसलमेनिया से पहले टाइटल हार जाए। WWE चाहेगा की रैसलमेनिया पर द बार और द रिवाइवल के बीच एक सॉलिड फिउड बिल्डअप करे। हमारे ख्याल से कुछ लोग इस मैच में टाइटल ओ नील को मैच में नहीं चाहते होंगे, लेकिन हमें लगता है कि इस मैच में द रिवाइवल को बचाने के लिए टाइटस ओ नील शामिल हो। अनुमान: द बार रॉ टैग टीम चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव करेंगे।

ब्रे वायट बनाम वोकन मैट हार्डी

<p>

WWE यूनिवर्स को इस मैच के लिए खुद को तैयार कर लेना चाहिए। WWE मैट हार्डी को सिंगल पुश के रुप में आगे बढ़ा रहा है ऐसे में हम इस मैच की देर की बजाय पहले ही उम्मीद कर रहे हैं। रॉ की 25वीं सालगिरह पर दोनों सुपरस्टार के बीच फिउड हुई थी, जिसमें ब्रे वायट ने जीत हासिल की थी। हमारे ख्याल से एलिमिनेशन चैंबर के लिए यह एक सॉलिड मैच होगा। इसके अलावा ऐसी उम्मीद है कि यह मैच रैसलमेनिया के ग्रैंड स्टेज पर भी जाएगा। अनुमान: वोकन मैट हार्डी की जीत

द मिजटूराज बनाम द बैलर क्लब (सिक्स मैन टैग टीम मैच)

Enter cap

अगर आप वास्तविक रुप से देखें तो आप देखेंगे कि 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन से हारने के बाद फिन बैलर के पास मंडे नाइट रॉ पर कुछ भी खोने को नहीं था। हालांकि WWE उन्हें इंटरकॉन्टिनेंटल चैम्पियनशिप के लिए प्लॉन कर रहा है। इससे पहले WWE को अगर एलिमिनेशन चैंबर पर एक टैग टीम मैच में शामिल करना चाहिए जिससे रैसलमेनिया 34 पर वह इंटरकॉन्टिनेंटल चैम्पियनशिप के लिए एक बड़े मैच में शामिल हो सकते हैं। एलिमिनेशन चैंबर पर द बैलर क्लब और द मिजटूराज के बीच फिउड हो सकती है। अनुमान: द बैलर क्लब की जीत

विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच

Ente

एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी पर रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच का एलान हो चुका है। विमेंस रॉयल रंबल मैच के सफल होने के बाद एलिमिनेशन चैंबर पर विमेंस एलिमिनेशन चैंबर से अब WWE यूनिवर्स को काफी उम्मीदें हैं। इस फिउड में एलेक्सा ब्लिस के साथ साशा बैंक्स, नाया जैक्स, बेली, मैंडी रोज और सोन्या डेविल भी शामिल हो सकती हैं। इस मैच में साशा बैंक्स की हील के रुप में बदल कर जीत हासिल करने की उम्मीद है। अनुमान: जीत के साथ साशा बैंक्स रॉ विमेंस चैंपियन

मेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच

Enter captio

एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी पर मेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन, जॉन सीना और इलायस के नाम के एलान हो चुका है। इसमें कोई शक नहीं है कि इस साल चैंबर पर होने वाला यह मैच काफी शानदार होने वाला है। इस मैच में रोमन रेंस की जीत होने की उम्मीद है और वह यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बनेंगे। अनुमान: रोमन रेंस की जीत लेखक: आबिद खान, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications