ब्रे वायट बनाम वोकन मैट हार्डी
WWE यूनिवर्स को इस मैच के लिए खुद को तैयार कर लेना चाहिए। WWE मैट हार्डी को सिंगल पुश के रुप में आगे बढ़ा रहा है ऐसे में हम इस मैच की देर की बजाय पहले ही उम्मीद कर रहे हैं। रॉ की 25वीं सालगिरह पर दोनों सुपरस्टार के बीच फिउड हुई थी, जिसमें ब्रे वायट ने जीत हासिल की थी। हमारे ख्याल से एलिमिनेशन चैंबर के लिए यह एक सॉलिड मैच होगा। इसके अलावा ऐसी उम्मीद है कि यह मैच रैसलमेनिया के ग्रैंड स्टेज पर भी जाएगा। अनुमान: वोकन मैट हार्डी की जीत
Edited by Staff Editor