रोमन रेंस इस समय सबसे बड़े फेस है। उन्हें WWE ने पिछले तीन सालों से जबरदस्त पुश दिया है। रोमन रेंस को चुनौती देने वाले सुपरस्टार्स की कमी भी नहीं है। आए दिन कई सुपरस्टार्स उनसे फाइट की इच्छा जताते है और चैलेंज करते है। अब इस लिस्ट में एक और दिग्गज का नाम शामिल हो गया है। इम्पैक्ट रैसलिंग के पूर्व चैंपियन EC3 ने रोमन रेंस को मैच के लिए कह दिया है। EC3 को अगर रैसलिंग वर्ल्ड में पहचान मिली है तो वो TNA और इम्पैक्ट रैसलिंग के बदौलत । इस दिग्गज ने इस साल मार्च में WWE में डेब्यू किया था। EC3 ने डाडे सिटी में हुए लाइव इवेंट के दौरान कैसिस ओह्नो के खिलाफ मैच लड़ा था। इस समय वो EC3 में परफॉर्म कर रहे है। दरअसल WWE के दोनों रोस्टर इन दिनों यूरोप के दौरे पर हैं। 13 मई को WWE रॉ का लाइव इवेंट मलागा में हुआ। रोमन रेंस, बॉबी लैश्ले और ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला यहां सैमी जेन, केविन ओवंस और समोआ जो के साथ हुआ। मैच के बाद रोमन रेंस ने जीत का जश्न मनाया। उन्होंने बाद रोमन रेंस ने एक वीडियो के जरिए फैंस को धन्यवाद दिया। और यहां से मंडे नाइट रॉ में जाने की बात कही। @WWERomanReigns Good Morning ROMAN 'S FANSS #BIGDOG ROMAN REIGES Says A Special Thank You To All Our Of Stops So Far On This UK & European Tour, Now We're Off To Monday Night #RAW In London, Thank You #WWEMalaga #RomanEmpire #RomanReigns #B2R #RAW pic.twitter.com/bbfU4WjFLw — MAHI Singer ?#BIGEST ROMAN FAN? (@MAHISHA36469340) May 14, 2018 रोमन रेंस ने जैसे ही ये पोस्ट किया फिर फैंस ने भी काफी रिएक्शऩ दिए। लेकिन सभी की नजरें इसमें EC3 के कमेंट पर गई। उन्होनें लिखा कि फाइट मी। #RomanReigns says a special thank you to all our of stops so far on this UK & European Tour! Now we’re off to Monday Night Raw in #London. #ThankYou #WWEMalaga A post shared by WWE (@wwe) on May 13, 2018 at 10:54am PDT