WWE के लिए NXT टेकओवर: फिलाडेल्फिया काफी अच्छा रहा क्योंकि ना सिर्फ इसमें कई अच्छे मैचेज़ थे, बल्कि कम्पनी ने हर कोशिश की जिसमें वोे अपने नई साइनिंग्स को भी दिखा सके। जब एलिस्टर ब्लैक और एडम कोल का मैच खत्म हुआ तो कैमरा ऑडिएंस की तरफ गया और वहां हमने देखा कि नए साइन किए हुए रैसलर्स में EC3 बैठे हुए थे। जैसे ही ये हुआ, मोरो रानॉलो ने इस बात की औपचारिक घोषणा कर दी कि EC3 ने WWE के साथ साइन कर लिया है। इसके तुरंत बाद WWE की वेबसाइट WWE. कॉम ने इसकी औपचारिकता एक लेख के माध्यम से पूरी कर दी।
EC3 को उनके इम्पैक्ट रैसलिंग वाले कॉन्ट्रेक्ट से अपने फीस्ट और फ़ायर्ड मैच के बाद हटा दिया गया था। वो फॉर्मर चैंपियन हैं, जिनको कहानी के लिए डिक्सी कार्टर का नेफ्यू बताया जाता था। WWE ने ये स्पष्ट किया कि वो NXT का हिस्सा हैं, पर इसका ये मतलब नहीं कि वो एक बार के लिए रॉयल रंबल मैच का हिस्सा नहीं बन सकते। इसके बाद उनका बैकस्टेज कायला ब्रेक्सटन के साथ इंटरव्यू हुआ, जहां उन्होंने कहा कि अब वो जान चुके हैं कि वो कौन हैं। EC3 एक समय पर NXT में डेरिक बैटमैन के नाम से लड़ाई करते थे। उन्हें 2013 में रिलीज कर दिया गया। इम्पैक्ट रैसलिंग में उनका डिक्सी कार्टर के बिगड़ैल नेफ्यू वाला किरदार काफी चला, और आखिरकार वो इम्पैक्ट जेनेसिस पर अपना टाइटल मैट सिडल के हाथों हार बैठे। अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'ये लोग देख रहीं है आप, ये जो मेरे पीछे है, मैं पिछले 1,714 दिनों से इसके साथ जुड़ा हुआ हूं। पर कौन गिनतियां करता है? मैं यहां आ चुका हूं। मैं NXT में हूं।" उन्होंने आगे कहा, 'इतने सालों में मैं ये जान चुका हूं कि मैं कौन हूं, और इसमें भी एक जीत है। मैं भविष्य को लेकर उत्साहित हूं।' EC3 अपने पहले प्रोमो में काफी हील लगे, और रैसलमेनिया के बाद NXT से मेन रोस्टर में जब वह बुलाए जाते हैं तो ये देखना दिलस्चप होगा कि वो क्या धमाल करते हैं। NXT ने हाल फिलहाल में कई टैलेंटेड इंडिपेंडेंट रैसलर्स को साइन किया है जिनमें EC3, कैंडिस लेराए, रिकोशे और वॉर मशीन प्रमुख हैं। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अमित शुक्ला