EC3: पूर्व WWE सुपरस्टार EC3 ने जैक्सन राइकर (Jaxson Ryker) को लेकर बड़ा बयान दिया है। EC3 को WWE ने साल 2020 और राइकर को 2021 में रिलीज कर दिया था। इन दोनों सुपरस्टार्स ने IMPACT और NXT में साथ में बहुत काम किया था। EC3 ने राइकर के साथ काम करने का अनुभव साझा किया और बड़ी बात कही।
पूर्व WWE सुपरस्टार EC3 ने दिया बड़ा बयान
राइकर बहुत से विवादों में भी रहे। डोनाल्ड ट्रंप को लेकर उन्होंने कुछ ट्वीट किए थे। इसके बाद बहुत चर्चा का विषय वो बन गए थे। The Wrestling Outlaws के हालिया एपिसोड पर EC3 ने राइकर को लेकर कहा,
NXT और IMPACT में मैंने जैक्सन राइकर के साथ काम किया था। वो बहुत ही प्रोफेशनल है। उनका पूरा परिवार शानदार हैं और सभी हमेशा से मेहनती रहे। अपने देश के लिए उन्होंने कई बलिदान दिए। मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं। बहुत सी मुसीबतों का सामना उन्होंने किया और इसके बाद अपना नाम बनाया। मुझे उनके साथ काम करने में हमेशा बहुत मजा आया।
मुझे लगता है कि अगर राइकर अपने कैरेक्टर में बदलाव करें तो फिर वो रेसलिंग में बहुत आगे बढ़ सकते हैं। कैरेक्टर में बहुत जल्दी बदलाव करना उन्हें अच्छे से आता है। मुझे लगता है कि इस समय भी वो काम अच्छे से कर रहे हैं। वो प्रोफेशनल रेसलर हैं और मैं भी उनके बारे में कुछ गलत नहीं कह सकता हूं।
राइकर ने TNA में साल 2010 में डेब्यू किया था। वहां उन्होंने टेलीविजन चैंपियनशिप हासिल की थी। इसके बाद IMPACT में उन्होंने टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी। EC3 का नाम भी रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा रहा। WWE में वो ज्यादा सफल नहीं हो पाए लेकिन अन्य कंपनियों में उन्होंने हमेशा जबरदस्त काम किया।
वैसे EC3 दोबारा WWE में वापसी कर सकते हैं। ट्रिपल एच ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में EC3 की तारीफ की थी। WWE की पूरी जिम्मेदारी भी इस समय ट्रिपल एच के पास है। WWE में कुछ रिलीज किए गए सुपरस्टार्स ने वापसी कर ली। इस लिहाज से EC3 की वापसी पर भी भरोसा जताया जा सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।