John Cena: WWE फैंस सालों तक जॉन सीना (John Cena) को हील टर्न लेते हुए देखना चाहते थे लेकिन यह देखने को नहीं मिल पाया। पूर्व WWE सुपरस्टार EC3 ने हाल ही में इस बारे में बात की और उन्होंने कहा कि वो सालों से जॉन सीना को हील टर्न लेने के लिए कह रहे हैं। बता दें, EC3 ने हाल ही में The Wrestling Outlaws पर डॉ क्रिस फीदरस्टोन और विंस रूसो से बात की।इस दौरान EC3 से उनके जॉन सीना के साथ रिलेशनशिप और उनसे जुड़ी कहानियों के बारे में पूछा गया। EC3 ने इस दौरान जॉन सीना की तारीफ की और उन्होंने कहा-"एक इंसान के रूप में मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मैं जॉन सीना को अपना दोस्त कह सकता हूं। वो हमेशा से ही मुझसे काफी अच्छे से पेश आए और उन्होंने उस वक्त भी मेरे साथ अच्छे से व्यवहार किया, जब उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं थी।"EC3 ने आगे कहा-"मैं किसी खास चीज़ के बारे में नहीं सोच सकता था क्योंकि यह बहुत बड़ा टॉपिक था। उन्हें (जॉन सीना) हील टर्न ले लेना चाहिए था, और हम लोग इस बारे में 12 सालों से बात कर रहे हैं।"WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने विंस मैकमैहन को लेकर दिया बड़ा बयानJohnCenaCrews™@JohnCenaCrewsOutcome aside, I still can’t believe it’s been ten years since the biggest WrestleMania match of all time, @JohnCena vs @TheRock ‘Once in a lifetime’ at WrestleMania 28.367Outcome aside, I still can’t believe it’s been ten years since the biggest WrestleMania match of all time, @JohnCena vs @TheRock ‘Once in a lifetime’ at WrestleMania 28. https://t.co/MGz5GHSAIhऐसा लग रहा है कि विंस मैकमैहन ने एक वक्त जॉन सीना को हील टर्न कराने का मन बना लिया था और इस चीज़ का खुलासा खुद जॉन सीना ने किया है। Pat McAfee शो पर बात करते हुए सीना ने खुलासा किया था कि विंस मैकमैहन WrestleMania 28 में द रॉक के खिलाफ मैच के लिए उन्हें हील टर्न लेते हुए देखना चाहते थे।जॉन सीना ने कहा-"मुझे याद है कि विंस मुझे द रॉक के खिलाफ मैच के लिए हील टर्न लेते हुए देखना चाहते थे। मैंने कहा था, कोई प्रॉब्लम नहीं है। मैं समझता हूं। मैं यह करूंगा। एक बात याद रखिए कि हम इस वक्त ऐसे प्वाइंट पर हैं जहां हम यह नहीं कर सकते हैं और वापसी कर सकते हैं क्योंकि हम लोगों को दोनों तरफ से नुकसान होगा। अगर मैं यह करता हूं तो मुझे पूरी तरह विलेन बनना होगा।"विंस मैकमैहन को इसके बाद अपनी भूल का एहसास हुआ और उन्होंने जॉन सीना को हील टर्न नहीं कराने का फैसला किया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।